Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे बना रश्मि देसाई का Crush, दिल की बात बोलने से लग रहा रश्मि को डर

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे बना रश्मि देसाई का Crush, दिल की बात बोलने से लग रहा रश्मि को डर
X
Bigg Boss 13 काफी दिलचस्प रहने वाला है। बिग बॉस के घर में प्यार की हवा चलनी शुरू हो गई है। सिद्धार्थ डे रश्मि देसाई के दिल में जगह बना रहे है। वहीं रश्मि भी सिद्धार्थ को दिल की बात कहने के बारे में सोचती है। देखना ये होगा कि क्या रश्मि देसाई और सिद्धार्थ डे इस बार बिग बॉस के कपल होंगे।

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 का आगाज हो चुका है। इस बार बिग बॉस में ड्रामा और ग्लैमर देखने को खूब मिलेगा। आज आप देखिए कि क्या रश्मि देसाई (Rashami Desai) सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) को अपने दिल की बात बता पाती है.. दरअसल, कलर्स टीवी (Colors TV) ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें रश्मि देसाई (Rashami Desai) सिद्धार्थ शुक्ला से तारीफ कर रही है और कह रही हैं कि वो सिद्धार्थ (Siddhartha Dey) से बात करेगीं। बिग बॉस 13 में रश्मि और सिद्धार्थ को घर में एक ही बेड शेयर कर रहे है। आपको बता दें कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhartha Dey) का 'दिल से दिल तक' (Dil Se Dil Tak) सीरियल आया था। इस दौरान उनकी अफेयर की भी खबरें सामने आई थी।

बिग बॉस 13 का पहला दिन


बिग बॉस 13 के पहले दिन काफी रोमांचक रहा। पहले दिन पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को आरती सिंह (Aarti Singh) और देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) के साथ बेड शेयर करना पड़ा। वहीं सिद्धार्थ (Siddhartha Dey) के खर्राटे ने पूरी रात कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss Contestants) को परेशान किया। वहीं बिग बॉस घर की मालकिन बनी अमीषा पटेल (Ameesha Patel) घरवालों को राशन देने से पहले एक टास्क कराती है, जिसमें सभी को सब्जियां मुंह में रखकर एक दूसरे को पास करना था। इस टास्क के दौरान घरवालों न खूब मस्ती की.. लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स नाराज दिखाई दिए।

टास्क के बाद रश्मी देसाई (Rashami Desai) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) एक दूसरे से कहती नजर आी कि सब्जियां पास करते वक्त मुंह से बहुत बदबू आ रही थी। इसके अलावा, अमीषा (Ameesha Patel) ने घरवालों से एक और टास्क करवाया। इस टास्क में लड़कियों को लड़कों की शर्ट उतारकर उनके शरीर पर लिपस्टिक से उनकी नापसंद आदतें लिखनी थी। लड़कियों ने अबु मलिक (Abu Malik) और असीम (Asim) को चुना। टास्क में जिस मेल कंटेस्टेंट की भागीदारी कम दिखीं, उसे अमीषा ने दो काले दिल दिए। ये दिल सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) और असीम (Asim) को मिले।

कलर्स टीवी (Colors TV) ने बिग बॉस (Bigg Boss 13) के कुछ प्रोमो शेयर किए है। प्रोमो में असीम रियाज (Asim Riyaz) और पारस (Paras Chhabra) के बीच झगड़ा दिखाई दिया। इन दोनों के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर लड़ाई हो जाती है। आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riyaz) जम्मू-कश्मीर से है। जब वो आरती (Aarti Singh) को रैप सुना रहे होते है तो उस वक्त पारस (Paras Chhabra) राज्य को लेकर कुछ कमेंट करता है। जिसके बाद इन दोनों की लड़ाई हो जाती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story