Bigg Boss 13: सलमान खान खोलेंगे अरहान के राज, सुनकर रश्मि देसाई को लगेगा तगड़ा झटका

Bigg Boss 13: सलमान खान खोलेंगे अरहान के राज, सुनकर रश्मि देसाई को लगेगा तगड़ा झटका
X
वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों पर भड़कते हुए दिखाई देंगे। एक तरफ सलमान खान जहां घरवालों को कड़वे शब्दों में डांट लगाएंगे, वहीं दूसरी तरफ अरहान खान के कुछ राज से पर्दा उठाएंगे।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में ड्रामा खूब देखने को मिल रहा है। रोमांस से लेकर नफरत तक सब देखने को मिल रहा है। शहनाज गिल और माहिरा शर्मा विकास भाऊ के सोने से इरीटेट हो जाती हैं। भाऊ भी नाराज होकर शहनाज को राखी आंटी कहते हैं। माहिरा और अरहान डिनर ड्यूटी पर हॉर्न बजाते हैं। रश्मि भी अरहान का समर्थन करती हैं। इसके तुरंत बाद शेफाली जरीवाला और रश्मि तौलिये का एक बच्चा बनाती हैं और उसका नाम माहिरा रख देती हैं।

इसके बाद बिग बॉस ने लग्जरी टास्क दिया। जिसमें दो कंटेस्टेंट को आगे आकर कुएं से पानी से अपनी बाल्टी भरनी होगी। वहीं दूसरे कंटेस्टेंट को अपनी बाल्टी को जल्दी से दूसरी तरफ ले जाकर टेबल पर रखे विशालकाय अंडे से भरना होगा। इस टास्क को लेकर एक तरफ आसिम और शहनाज गेम की रणनीति बनाते है, वहीं दूसरी ओर विशाल और अरहान अपनी रणनीति को लेकर चर्चा करते है।

टास्क के दौरान शहनाज, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा के बीच बहस हुई। शेफाली और रश्मि ने माहिरा के होठों का मजाक बनाती है। इस दौरान रश्मि ने मजाक में तौलिये से एक गुड़िया बनाई। जिसके होंठ बड़े बनाए गए। इस गुड़िया का नाम माही रखा था। इस गु़ड़िया को शहनाज छीनने की कोशिश करती है। इस दौरान रश्मि की उंगली मुड़ गई और उन्हें चोट लग गई। उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है।

वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान अरहान की पोल खोलेंगे। प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- 'आपको बहुत शौक है बाहर की बातें घर के अंदर करने की.. अब तुम बताओ तुम्हारे घर में कौन-कौन है ?' अरहान कहते हैं- 'माता-पिता, भाई और बहनें.. इसके बाद सलमान कहते हैं- 'शादी और बच्चा'... सलमान के ये कहते ही प्रोमो में रश्मि का चेहरा दिखाया जाता है। रश्मि हैरान नजर आ रही हैं, इस प्रोमो से इतना तो साफ है कि इस 'वीकेंड का वार' घरवालों की क्लास सलमान जमकर लगाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story