जब अनिल कपूर ने खरीदा नया अंडरवियर और चले पड़े सलमान खान के रुम के अंदर, जानिए ये मजेदार किस्सा

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) शानदार रहा है। घर में अनिल कपूर और पुलकित सम्राट अपनी आने वाली फिल्म 'पागलपंती' का प्रमोशन करने पहुंचे और घरवालों के साथ खूब मस्ती की। इसके अलावा, स्टेज पर भी अनिल कपूर ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की। स्टेज पर 'पागलपंती' की एक्ट्रेस कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला ने उनसे कुछ सवाल पूछे। अनिल कपूर की 'सबसे खराब' आदत के सवाल पर सलमान खान ने बताया कि अनिल कपूर जी को अंडरवियर में चलने का बड़ा शौक है।
Aaj manch par aayi hai film #Pagalpanti ki puri team @kriti_official, @UrvashiRautela, @AnilKapoor aur @PulkitSamrat! Aur yeh kya? Yeh apne saath tiffins bhi laaye hai? @BeingSalmanKhan @vivo_india #WeekendKaVaar #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/wwgb52KpOC
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2019
सलमान ने कहा कि हम लोग फिल्म 'नो एंट्री' की शूटिंग कर रहे थे... उस वक्त अनिल ने एक नई-नई अंडरवियर खरीदा...और उसे स्विमिंग ट्रंक्स समझकर बीच लॉबी से चलकर सुबह-सुबह मेरे कमरे तक आ गए। इसके अलावा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अनिल कपूर से पूछती हैं कि सलमान खान बिग बॉस के कितने सीजन होस्ट कर चुके हैं? अनिल कपूर जवाब में 10 कहते हैं. जिसके बाद सलमान खान कहते हैं कि 10 सीजन हो गए हैं.... अब बस हो गया, लास्ट सीजन है ये... अब जब तक ये प्राइज नहीं बढ़ाएंगे, तब तक कुछ नहीं करूंगा।
Achha jawaab dene par mila @BeingSalmanKhan ko Pasta ka dabba! Do you like his secret for his body despite eating pasta? @vivo_india #WeekendKaVaar #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/TnJreOPdbu
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2019
वहीं इस हफ्ते अरहान खान घर से बेघर हो गए। इस हफ्ते खतरे में इस बार अरहान खान और हिमांशी थे, जिनमें से किसी एक को घर के बाहर होना था। सलमान खान ने 'अरहान' का नाम लिया, सभी घरवालें हैरान रह गए। वहीं रश्मि देसाई इमोशनल हो गईं और गले लगकर रोने लगीं। अरहान ने उन्हें चुप करवाने की कोशिश की और स्ट्रॉन्ग बने रहने के लिए कहा। अरहान के घर से जाने के बाद रश्मि बाथरूम में चली गईं और रोने लगी। देवोलीना उन्हें चुप कराने की कोशिश करती दिखीं, जिस पर रश्मि ने कहा कि उन्हें बहुत गिल्ट महसूस हो रहा है।
Phir @Devoleena_23 ne dikhaayi apni cuteness @sidharth_shukla ke saath! @BeingSalmanKhan @vivo_india #WeekendKaVaar #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/d22GWdKuHN
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2019
इससे पहले घरवालों ने खूब मस्ती की। सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों को वैक्सिंग टास्क दिया गया था। इस टास्क के तहत फीमेल कंटेस्टेंट से सवाल किए गए, सवाल का जवाब ना होने पर मेल कंटेस्टेंट्स की वैक्सिंग होगी। इस वैक्सिंग टास्क में घरवालों को काफी मजा आया। जहां, देवोलीना ने सिद्धार्थ की गोद में बैठकर उनकी वैक्सिंग की, तो वहीं सिद्धार्थ ने विशाल की वैक्सिंग कराने के लिए रश्मि से ऐसा सवाल पूछा कि सभी चौंक गए। विशाल को वैक्सिंग में काफी दर्द हो रहा था। ये देख सिद्धार्थ को काफी मजे ले रहे थे। इस दौरान मजे मजे में सिद्धार्थ, सलमान से कहते हैं कि वो रश्मि से पूछें कि क्या वो मुझसे प्यार करती हैं। जिसका जवाब रश्मि 'ना' में देती हैं और फिर रश्मि, विकास की वैक्सिंग करती हैं और विशाल कोदर्द होता है।
Apne best friend #ArhaanKhan ke beghar hone par toot padi @TheRashamiDesai ! @BeingSalmanKhan @vivo_india #WeekendKaVaar #BiggBoss13 #BB13
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2019
वहीं देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ पर वैक्स किया। इस दौरान वो उनकी गोद में बैठी। जैसे ही देवोलीना वैक्स स्ट्रिप खींचती हैं, तो दर्द के कारण वो उन्हें कसकर गले लगा लेते हैं। ये देख घरवालें काफी मजे लेते है। इस टास्क के बाद वक्त आता है एविक्शन का... सलमान खान आखिर में दो ऐसे कंटेस्टेंट ने नाम लिए जो इस हफ्ते खतरें में थे... इन अरहान खान और हिमांशी खुराना का नाम शामिल था। इसके बाद सलमान ने घर से बेघर होने के लिए अरहान का नाम लिया, जिससे घरवालें चौंक गए। अरहान खान के घर से बेघर होने के बाद सोशल मीडिया पर #WhyArhaanKhan ट्रेंड होने लगा और लोग ट्विटर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने लगे। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'अरहान उन सदस्यों से बेहतर था, जो घर में सोते रहते हैं। उनका एविक्शन अनाउंस होते ही रश्मि देसाई रोने लगीं, ये देखकर मेरा दिल टूट गया।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरहान का बेघर होना शॉकिंग है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS