Bigg Boss 13: शहनाज गिल के उड़ेंगे होश, जब सबसे बड़ी दुश्मन की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 13: शहनाज गिल के उड़ेंगे होश, जब सबसे बड़ी दुश्मन की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
X
बिग बॉस (Bigg Boss 13) में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry ) होने वाली है। इस वाइल्ड कार्ड एंट्री से घरवालों की नीदें और चैन उड़ने वाला है... खास कर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के... क्योंकि वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए बिग बॉस में उनकी सबसे बड़ी दुश्मन घर के अंदर एंट्री लेने वाली है।

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में फिनाले जल्द ही शुरु होने वाला है... इसके लिए घरवालों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है। लड़कियों को फिनाले टिकट (Bigg Boss 13 Finale) जीतने का बिग बॉस ने एक टास्क के जरिेए मौका दिया था, लेकिन वो टास्क रद्द हो गया। आपको बता दें कि बिग बॉस में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। वो बड़ा ट्विस्ट ये है कि घर में कुछ सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 13 Wild Card Entry) लेने वाले है।

इस वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) को लेकर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) को सबसे बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि खबर सामने आ रही है कि शहनाज गिल की सबसे बड़ी दुश्मन हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की एंट्री होने वाली है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। हिमांशी शहनाज गिल की तरह पंजाबी गानों (Punjabi Songs) में नजर आती है। हिमांशी पंजाबी फिल्म 'साड्डा हक' से मशहूर हुई।

बताया जाता है कि शहनाज गिल और हिमांशी खुराना (Shehnaz Gill Himanshi Khurana) में गहरी दुश्मनी है। इसके वजह बताई जाती है कि शहनाज गिल ने हिमांशी खुराना के गाने 'आई लाइक इट' (Himanshi Khurana Songs) को सबसे बुरा गाना बताया था। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक दोनों के बीच लड़ाई शुरु हो गई। तब से लेकर आज का दिन है.. दोनों आपस में बात नहीं करती।

View this post on Instagram

Follow me on @helo_app

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

वहीं रश्मि देसाई (Rashami Desai) के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मुसीबतें बढ़ा सकती है, क्योंकि बिग बॉस 13 में वर्षा भागवानी (Varsha Bhagwani) एंट्री ले सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वर्षा रश्मि के राखी भाई मृणाल की एक्स गर्लफ्रेंड है। बताया जाता है कि वर्षा और मृणाल के रिलेशन के बीच में रश्मि देसाई आ गई थी, जिसके चलते उनका ब्रेकअप हो गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story