Bigg Boss 13: सलमान खान के सामने रश्मि देसाई से सिद्धार्थ शुक्ला ने पूछा सवाल, क्या मुझसे प्यार करती हैं आप ?

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) शानदार रहा है। इस हफ्ते अरहान खान घर से बेघर हो गए। इस हफ्ते खतरे में इस बार अरहान खान और हिमांशी थे, जिनमें से किसी एक को घर के बाहर होना था। सलमान खान ने 'अरहान' का नाम लिया, सभी घरवालें हैरान रह गए। वहीं रश्मि देसाई इमोशनल हो गईं और गले लगकर रोने लगीं। अरहान ने उन्हें चुप करवाने की कोशिश की और स्ट्रॉन्ग बने रहने के लिए कहा। अरहान के घर से जाने के बाद रश्मि बाथरूम में चली गईं और रोने लगी। देवोलीना उन्हें चुप कराने की कोशिश करती दिखीं, जिस पर रश्मि ने कहा कि उन्हें बहुत गिल्ट महसूस हो रहा है।
Kya @sidharth_shukla ke iss sawaal ka jawaab de payengi @TheRashamiDesai? @BeingSalmanKhan @vivo_india #WeekendKaVaar #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/H3OpOCZYLt
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2019
इससे पहले घरवालों ने खूब मस्ती की। सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों को वैक्सिंग टास्क दिया गया था। इस टास्क के तहत फीमेल कंटेस्टेंट से सवाल किए गए, सवाल का जवाब ना होने पर मेल कंटेस्टेंट्स की वैक्सिंग होगी। इस वैक्सिंग टास्क में घरवालों को काफी मजा आया। जहां, देवोलीना ने सिद्धार्थ की गोद में बैठकर उनकी वैक्सिंग की, तो वहीं सिद्धार्थ ने विशाल की वैक्सिंग कराने के लिए रश्मि से ऐसा सवाल पूछा कि सभी चौंक गए। विशाल को वैक्सिंग में काफी दर्द हो रहा था। ये देख सिद्धार्थ को काफी मजे ले रहे थे। इस दौरान मजे मजे में सिद्धार्थ, सलमान से कहते हैं कि वो रश्मि से पूछें कि क्या वो मुझसे प्यार करती हैं। जिसका जवाब रश्मि 'ना' में देती हैं और फिर रश्मि, विकास की वैक्सिंग करती हैं और विशाल कोदर्द होता है।
वहीं देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ पर वैक्स किया। इस दौरान वो उनकी गोद में बैठी। जैसे ही देवोलीना वैक्स स्ट्रिप खींचती हैं, तो दर्द के कारण वो उन्हें कसकर गले लगा लेते हैं। ये देख घरवालें काफी मजे लेते है। इस टास्क के बाद वक्त आता है एविक्शन का... सलमान खान आखिर में दो ऐसे कंटेस्टेंट ने नाम लिए जो इस हफ्ते खतरें में थे... इन अरहान खान और हिमांशी खुराना का नाम शामिल था। इसके बाद सलमान ने घर से बेघर होने के लिए अरहान का नाम लिया, जिससे घरवालें चौंक गए। अरहान खान के घर से बेघर होने के बाद सोशल मीडिया पर #WhyArhaanKhan ट्रेंड होने लगा और लोग ट्विटर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने लगे। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'अरहान उन सदस्यों से बेहतर था, जो घर में सोते रहते हैं। उनका एविक्शन अनाउंस होते ही रश्मि देसाई रोने लगीं, ये देखकर मेरा दिल टूट गया।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरहान का बेघर होना शॉकिंग है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS