Bigg Boss 13 : असीम-हिमांशी के लव कनेक्शन पर विशाल का एक्शन, क्या बनती जोड़ी टूट जाएगी आज ?

Bigg Boss 13 : असीम-हिमांशी के लव कनेक्शन पर विशाल का एक्शन, क्या बनती जोड़ी टूट जाएगी आज ?
X
बिग बॉस 13 में असीम-हिमांशी के लव कनेक्शन बनता दिख रहा है। इस पर अब विशाल का एक्शन ऐसा होगा, जो बनती जोड़ी को तोड़ देगा। वहीं पारस और माहिरा के बीच टास्क के दौरान लड़ाई होती हुई नजर आई।

'बिग बॉस' के शो में हर रोज नई बातें सामने आती हैं। शो के एपिसोड की शुरूआत रश्मि के जले पराठे से हुई, जले पराठे खाने से सिद्धार्थ शुक्ला गुस्सा हो जाते है। गुस्से में सिद्धार्थ बोलते है कि ये जिस घर जाएगी पता नहीं क्या करेगी ?.. इसके बाद बिग घरवालों को 'बीबी कॉलेज' टास्क देते है।

इस टास्क में चार कंटेस्टेंट प्रोफेसर है और बाकि कंटेस्टेंट्स स्टूडेंट्स है। शहनाज इंग्लिश की प्रोफेसर बनीं, वहीं हिंदी के प्रोफेसर हिंदुस्तानी भाउ बने। इसके अलावा, डांस के प्रोफेसर सिद्धार्थ शुक्ला और पीटी की प्रोफेसर हिमांशी खुराना बनीं। इस टास्क में टीचर जिस स्टूंडेट को सबसे ज्यादा सेब देगा वो कैप्टन का दावेदार होगा।

शहनाज की क्लास में विशाल ने निगेटिव का मिनिंग बताते हुए कहते है कि आसिम, शेफाली और आरती सिंह निगेटिव की डेफीनेशन है। क्लास खत्म होने के बाद शहनाज विशाल को सेब देता है, जिसे आसीम चुरा लेता है। इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ अपनी लैग्वैंज में हिंदी की क्लास शुरू करते है और क्लास खत्म होने पर शेफाली को सेब देते है।

वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने क्लास में डांस का टेस्ट लिया और आखिर में विशाल को सेब दिया। इसके बाद हिमांशी खुराना की क्लास शुरू होती है। क्लास में पारस उनकी एक्टिंग करते है। क्लास खत्म होने तक हिमांशी शेफाली को एप्पल देती है।

हिमांशी के एप्पल ना देने पर विशाल गुस्सा करते है। सूत्रों की मानें तो विशाल हिमांशी को अपना टारगेट बनाएंगे, जिसके चलते आसिम उनके सपोर्ट में विशाल से झगड़ा करेगा, लेकिन अपने लिए ओवर प्रोटेक्टिव होते देख हिमांशी असिम से दूरियां कायम कर लेगी। सोते वक्त आसिम हिमांशी से कहते है कि तुम टेलीविजन की सबसे खूबसूरत लड़की हो।

आपको बता दें कि इन दिनों आसिम रियाज हिमांशी खुराना के प्यार में दीवाने हो रहे हैं। आसिम हिमांशी से उनके लिए अपनी फीलिंग जाहिर कर रहे हैं और बिग बॉस के घर में उन पर सबसे ज्यादा भरोसा करने की बात भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को 'बिग बॉस 13' के घर में टास्क हुआ। जिसमें माहिरा शर्मा, शेफाली जरीवाला, शहनाज गिल, हिंदूस्तानी भाऊ, आरती और पारस छाबड़ा नॉमिनेट हो गए। वहीं सिद्धार्थ, रश्मि, देवोलीना, विशाल और हिमांशी सुरक्षित हुए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story