Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के पुराने कपड़े और जूते लेने आएंगे सुनील ग्रोवर, जोक्स के चटकारों से करेंगे लोटपोट

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के पुराने कपड़े और जूते लेने आएंगे सुनील ग्रोवर, जोक्स के चटकारों से करेंगे लोटपोट
X
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में इस बार दूसरा 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) बेहद मजेदार रहने वाला है। 'वीकेंड का वार' में कॉमिडी का धमाका होने वाला है। शो में कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर एंट्री लेंगे और अपनी जोक्स के पिटारों से घर वालों को लोटपोट कर देंगे। वहीं शो में ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि इस बार एक नहीं ब्लकि दो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होंगे।

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। आज 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13 Episode) का दूसरा 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) घरवालों पर गुस्सा कम और शो में आए हुए गेस्ट के साथ मस्ती हुए ज्यादा नजर आएगें। मस्ती भला क्यों न हो.. जब स्टेज पर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जैसे कॉमेडी के किंग मौजूद होंगे। जी हां.. आज 'वीकेंड के वार' (Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Second) में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जादूगर बनकर आएंगे।

कलर्स के इंस्टाग्राम अकांउट (Colors Tv Instagram) पर शेयर वीडियो के मुताबिक, जादूगर बने सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हवा में इंसान को उठा देते है। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Funny Videos) की फनी हरकतों के कारण सलमान खान हंसी नहीं रोक पाते और जोर जोर से हंसने लगते है। वीडियो में सुनील ग्रोवर सलमान (Sunil Grover Salman Khan) से कई मजेदार सवाल भी पूछ रहे है। सुनील ग्रोवर के अलावा, वीडियो में हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी नजर आ रहे है।

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover Comedy) ने न सिर्फ सलमान खान के लोट पोट किया बल्कि घरवालों को भी अपने जोक्स के चटखारे से खूब (Sunil Grover Jokes) मस्ती का गुब्बारा फोड़ा। सुनील ने घरवालों से मजाक में कहा कि 'अब बिग बॉस 13 में हूं, मैं सलमान के पुराने जूते और गरम कपड़े ले जाऊंगा'.. वहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बनकर आए कॉमेडियन ने भी मस्ती के डोज को हाई कर दिया। उन्होंने 'दीदी तेरा देवर दिवाना' गाने पर खूब डांस किया।

कॉमेडी के अलावा, ये 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar Voot) काफी सीरियस रहने वाला है, क्योंकि इस बार एक नहीं ब्लकि दो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 13 Nominated Contestants) घर से बेघर होंगे। नॉमिनेट में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur), कोएना मित्रा (Koena Mitra), रश्मि देसाई (Rashami Desai) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) शामिल है। पिछले हफ्तो 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar Salman Khan) में कोई भी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स घर से बाहर नहीं किया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story