Bigg Boss 14: अली गोनी ने दी कविता कौशिक को धमकी, कहा- 'मुश्किल कर दूंगा जीना इस घर में'

'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट्स का गुस्सा में तोड़फोड़ करना अब आम बात सी हो गई है। आने वाले एपिसोड में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। अली गोनी कविता कौशिक पर आग बबूला होते हुए नजर आएंगे। जब से दोनों की एंट्री हुई है, तब से दोनों के बीच कुछ सही नहीं है। अक्सर दोनों एक-दूसरे से लड़ते नजर आते है। शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो वीडियो में अली गोनी तोड़फोड़ करते नजर आ रहे है। इस दौरान कविता कौशिक के हाथ में चोट लग जाती है।
प्रोमो वी़डियो में दिख रहा है कि अली गोनी और अभिनव घर के नियम को तोड़ रहे है। इस पर बिग बॉस घरवालों को डांट लगाते है और कहते है कि अब सभी को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी बिग बॉस कविता कौशिक को सौंपते है और कहते है कि कविता जिन्हें भी दोषी मानती है उनके निजी सामान बिग बॉस को सौंप सकती है। इसके बाद निक्की तंबोली कविता से अली गोनी का सामान देने के लिए कहती है और बताती है कि उन्होंने पवित्रा को चॉकलेट दी थी।
ये सुनकर कविता अली का रेजर लाकर डस्टबिन में डाल देती है। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस होती है। कविता कहती है कि 'अगर आपका घर एक गुंडा चलाएगा तो उसमें तो कोई भी नियम का पालन नहीं होगा।' इस पर अली पूछते है कि आप क्या है, कविता जवाब देती हुई कहती है कि 'तुम्हारी बाप हूं', ये सुनकर अली बिफर उठते है कि कहते है कि तुम्हारी औकात नहीं है मेरा बाप बनने की और कुर्सी को पैर मारते है। यही नहीं, तोड़फोड़ भी करते है। इस दौरान कविता को चोट लग जाती है। अली गोनी धमकी देते हुए कहते है कि रात को दो मिनट के लिए भी सो कर दिखाए, मुश्किल कर दूंगा जीना इस घर में, अब बताता हूं गुंडा कौन होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS