'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं दिगांगना सूर्यवंशी नहीं देखती शो, बोलीं- 'नहीं पता कौन है इस बार घर के अंदर ये लोग'

'बिग बॉस 14' में घरवालों में गेम को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है। घरवालों को ऐसे ऐसे टास्क दिए जा रहे है, जो दर्शकों को पसंद आ जाए। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए काफी कोशिश कर रहे है। लेकिन मेकर्स की ये कोशिश कुछ खास रंग लाती नजर नहीं आ रही है। बिग बॉस की टीआरपी गिरती जा रही है। बिग बॉस टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया। वजह शो को लोगों द्वारा नापसंद करना।
'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट रही दिगांगना सूर्यवंशी भी 'बिग बॉस' नहीं देखती। एक इंटरव्यू में दिगांगना (Digangana Suryavanshi) ने कहा- 'शो को देखने के लिए टाइम निकालना मुश्किल होता है। इसलिए अक्सर मैं वीकेंड का वार ही देखती हूं, वो भी सलमान खान (Salman Khan) सर के लिए। 'बिग बॉस' को लेकर एक दिलचस्प बात ये है कि आप इसे फॉलो करते है या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होती है, जिससे आप हमेशा अपडेट रहते है।'
Captaincy ki race mein aayegi @nikkitamboli aur @jaankumarsanu ki dosti mein daraar!
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 22, 2020
Watch it tonight at 10:30 PM
Catch it before TV on @VootSelect@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BB14 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/KLuu2kYi5k
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें घरवाले कैप्टेंसी के लिए लड़ते नजर आ रही है। अब इस सीजन को पहले कैप्टन मिलने जा रहा है। जिसके लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क सौंपा है। इस टास्क में सबके नाम की एक डॉल है, जो कि फायर स्टेशन में रखी है। बजर बजते ही सबको एक-एक डॉल उठानी है, लेकिन कोई भी अपने नाम की डॉल नहीं उठा सकता। जो भी आखिर में डॉल लेकर बाहर निकलेगा वो टास्क और कैप्टन की रेस से बाहर हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS