Harrdy Sandhu के गाने Dance Like पर Sonali Phogat का जबरदस्त अंदाज, देख फैंस भी हैरान

'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट शो से आउट हो चुकी है। शो से बाहर आकर वो फिर से अपनी जिंदगी में लौट आई है। सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने पर डांस करती नजर आ रही है। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और जमकर कमेंट भी कर रहे है।
वीडियो में सोनाली फोगाट ने हार्डी संधू के गाने 'डांस लाइक' पर डांस करती नजर आ रही है। चलिए आपको सोनाली फोगाट के बारे में डिटेल्स में बताते है। सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ। सोनाली के परिवार में उनके पिता, तीन बहनें और एक भाई है। अपनी बहन के देवर से ही सोनाली की शादी हुई थी। सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोदरा फोगाट है।
सोनाली फोगाट ने बीते साल अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला मारपीट का बताया जा रहा था। करियर की बात करें तो सोनाली फोगाट दूरदर्शन पर शोज की एंकरिंग कर चुकी है। वो टिकटॉक स्टार भी रह चुकी है, इसके अलावा वो बीजेपी नेता भी है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वो हार गईं। बीते साल जून 2020 में उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS