पवित्रा ने दी गौहर खान को गाली, एक्ट्रेस बोलीं- 'असली रंग अब सामने आ रहा है'

पवित्रा ने दी गौहर खान को गाली, एक्ट्रेस बोलीं- असली रंग अब सामने आ रहा है
X
पवित्रा ने एक टास्क में गौहर खान को गाली दी। बाहर आने के बाद जब ये फुटेज गौहर खान ने देखी तो बोलीं- 'असली रंग अब सामने आ रहा है'

'बिग बॉस 14' टीआरपी की लिस्ट से बाहर है, लेकिन मेकर्स अभी भी जी जान से जुटे हुए है। हाल ही में शो से तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान घरवालों को कंफर्म कंटेस्टेंट का टैग देकर घर से आउट हुए। बाहर आने के बाद तीनों ही शो को काफी मिस कर रही है और पुराने एपिसोड देख रही है। इस दौरान उनके सामने ऐसी बातें आ रही है, जो घरवालों ने उनके पीठ पीछे कही। इनमें से एक है पवित्रा पुनिया, कहा जा रहा है कि एक टास्क के दौरान पवित्रा पुनिया ने गौहर खान को गाली दी थी।

इसको लेकर गौहर खान ने जवाब दिया है। एक एपिसोड में पवित्रा टास्क के बीच गौहर की बुराई करती नजर आ रही है और उनके लिए गालियां इस्तेमाल कर रही है। इस पर गौहर ने कहा- 'पवित्रा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट है। लेकिन उनका अपना असली रंग अब सामने आ गया है। मुझे बात का बुरा नहीं लगा है, उसकी गालियां मुझपर जरा भी असर नहीं डालती। भगवान का शुक्र है कि उसने लाल परी शब्द का इस्तेमाल किया है। मैं इसे तारीफ के तौर पर लेती हूं। जिस तरह से उसने मुझे गाली दी है, वो उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है।'

आपको बता दें कि आज आने वाले एपिसोड (Bigg Boss 14) में पवित्रा और राहलु वैद्य की जबरदस्त लड़ाई होती हुई नजर आएंगी। पर्सनल कॉमेंट करने के लिए पवित्रा राहुल वैद्य से लड़ती दिखाई देंगी, कि वो क्यों ये अफवाह फैला रहे है कि उन्हें अभिनव शुक्ला पर क्रश है। इसके बाद पवित्रा पूनिया रोती नजर आती है और राहुव वैद्य उनसे सॉरी कहने के लिए मना कर देते है। आपको बता दें कि पवित्रा पुनिया रेड जोन में है।

Tags

Next Story