Bigg Boss 14: निक्की तंबोली ने कराई सिद्धार्थ और हिना के बीच लड़ाई, जैस्मीन से की खींचा-तानी

Bigg Boss 14: निक्की तंबोली ने कराई सिद्धार्थ और हिना के बीच लड़ाई, जैस्मीन से की खींचा-तानी
X
बिग बॉस 14 पर पहली बार हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। दोनों की लड़ाई निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन को लेकर हुई है। आखिर क्या है पूरा मामला, यहां जानें

'बिग बॉस 14' हर दिन नए-नए विवाद देखने को मिल रहे है। फ्रेशर्स हो या फिर तूफानी सीनियर्स, हर कोई आपस में लड़ रहा है। शो के शुरूआत में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई होती हुई नजर आई। तो वहीं अब हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस लड़ाई के पीछे की वजह निकी तंबोली और जैस्मीन भसीन के बीच हुआ टास्क है। इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे है। लोग इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

शो (Bigg Boss 14) में अपना पर्सनल सामान परमानेंटली हासिल करने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया गया। इस टास्क के तहत फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को अपनी-अपनी बॉस्केट में बॉल्स डालनी है। जो फ्रेशर्स अपनी बॉस्केट में सबसे ज्यादा बॉल्स को इकट्ठा करेगा वो विनर बन जाएगा और अपना पर्सनल सामान हासिल कर लेगा। इस टास्क का संचालक तीनों सीनियर्स है। ये टास्क निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन के बीच हुआ। इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त खींचा-तानी हुई।

वीडियो में दिख रहा है कि लास्ट में जैस्मीन ने निक्की को इस टास्क में मात दी, लेकिन सिद्धार्थ इसको लेकर सहमत नहीं है। हिना खान जैस्मीन को विनर बताती है, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला इस बात से इनकार करते है। जिसके चलते दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। हिना, सिद्धार्थ से कहती कि वो उन्हें संचालन ना सिखाएं। इस पर सिद्धार्थ कहते है कि जैस्मीन मेरी दोस्त है लेकिन मैं टास्क में गलत होते हुए नहीं देख सकता। आपको बता दें कि पवित्रा, एजाज और निशांत अपने पर्सनल सामान को वापस लेने में कामयाब रहे है।

Tags

Next Story