Bigg Boss 14: 'राहुल वैद्य तुम गलत नहीं हो, जैस्मिन और उनका गैंग ओवरएक्टिंग कर रहे है', सपोर्ट में उतरे सितारें

'बिग बॉस 14' में बीबी वर्ल्ड टूर टास्क में काफी गहमागहमी देखने को मिली। सभी कंटेस्टेंट के पास अपने-अपने बैग है। रेड जोन के सदस्यों को वो बैग छीनकर रेड जोन के अंदर डालने है। जिसके हाथ से वो बैग छीन जाएगा, वो कप्तानी की रेस से बाहर होता चला जाएगा। टास्क के दौरान राहुल ने जैस्मिन सै बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान राहुल ने जैस्मिन को सचेत भी किया कि वो बैग छोड़ दें वर्ना चोट भी लग सकती है। इसको लेकर घर में काफी विवाद हुआ।
गुस्से में जैस्मिन ने राहुल पर पानी भी फेंका। रुबीना दिलैक ने जैस्मिन का जमकर सपोर्ट किया। हालांकि घर के कई सदस्यों ने राहुल का समर्थन किया। यही नहीं, राहुल के समर्थन में सोशल मीडिया पर काफी लोग भी नजर आ रहे है। न सिर्फ आम लोग बल्कि सितारें भी राहुल वैद्य का समर्थन कर रहे है। काम्या पंजाबी ने लिखा- 'राहुल तुम गलत नहीं हो। जैस्मिन और उनका गैंग ओवरएक्टिंग कर रहे है या फिर हार हैंडल नहीं कर पा रहे हैं। यह लोग क्या बात बात पर औरत और मर्द का ज्ञान बांटना शुरू कर देते हैं। औरत औरत औरत करके औरत ही औरत को कमजोर बनाती और दिखाती है।'
#Rahul u r not wrong at all, #Jasmin n gang r over reacting or maybe harr handle nahi kar paa rahe hai! Also yeh log kya baat baat par Aurat aur Mard ke gyan baatna shuru kar dete hai 😡 Aurat aurat aurat karke aurat hi aurat ko kamzor banati aur dikhati hai #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 28, 2020
बॉलीवुड एक्टर जय भानुशाली ने लिखा- 'पिछले एपिसोड में राहुल वैद्य ने जो नॉमिनेशन में किया वो गलत था लेकिन आज के एपिसोड में मुझे नहीं लगता कि उसने जैस्मिन को धमकी दी। हो सकता है कि ये उसकी रणनीति हो।' वहीं करण पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल वैद्य को टैग करते हुए लिखा- 'राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' का सबसे बड़ा कूड़ा। बेटा कभी मर्दों पर भी जोर आजमा लिया कर, तेरी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। यू रॉक जैस्मिन'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS