Bigg Boss 14: राहुल महाजन कराएंगे राखी सांवत की शादी, फ्रांस से ढूंढकर लाएंगे दूल्हा

'बिग बॉस 14' में कनेक्शन बनकर कंटेस्टेंट्स के घरवाले और दोस्त शो में आए है। राखी सांवत का कनेक्शन बनकर घर में राहुल महाजन आए है। दोनों की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में राखी सांवत राहुल महाजन से पूछती है कि तुमने मेरे पति से बात की थी.... इस पर राहुल जवाब देते हुए कहते है कि मैंने उसे फोन किया था लेकिन उसने बोला मैं वर्सोवा बीच पर घूम रहा हूं बाद में कॉल करूंगा.... राहुल का जवाब सुन अभिनव शुक्ला काफी जोर से हंसने लगते है।
राहुल महाजन के जवाब पर राखी पलटकर कहती है- 'अरे वो एनआरआई है..' ये सुनकर राहुल जवाब देते हुए कहते है कि मैं मानता हूं वो एनआरआई है लेकिन उसका कोई पासपोर्ट कॉपी या फोटो है... वीडियो में राहुल महाजन बार-बार कहते है कि तू रितेश का नाम मत ले... इस पर राखी सांवत पलटकर कहती है कि मुझे सपोर्ट करने के लिए रितेश को ही भेज देते.... इस पर राहुल राखी को ताना मारते हुए कहते है कि उसकी पत्नी उसे मारती...
राहुल राखी से आगे कहते है कि अब मैं तेरी शादी करवाउंगा और सारे मंत्रों को अपने मुताबिक पढ़ूंगा... मैं तुम्हारे लिए फ्रांस से एक मॉडल लेकर आउंगा, वो भी नीली आंखों वाला मॉडल... ये सुनकर राखी कहती हैं कि मुझे तो एक बिजनेसमैन चाहिए... प्रोमो वीडियो में राखी सावंत और राहुल महाजन के बीच चल रही इस खट्टी-मीठी नोकझोंक को लोग काफी पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया पर इस प्रोमो वीडियो को काफी देखा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS