Bigg Boss 14: 'बिग बॉस' ने पूछा- 'किसके दिमाग में है ज्यादा कचरा ?', रूबीना बोलीं- 'मैं कोई डस्टबिन नहीं हूं'

'बिग बॉस 14' में रुबीना दिलैक 'बिग बॉस' के खिलाफ होती नजर आई। जिसके चलते घरवालों ने भी उनसे किनारा कर लिया, लेकिन इससे रूबीना को फर्क नहीं पड़ा और वो अपने प्वाइंट पर डटी रही। दरअल, रुबीना दिलैक ने बिग बॉस के टास्क को करने से इनकार कर दिया। बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था जिसमें घर वालों को ये बताना था कि रुबीना या निक्की में से किसके दिमाग में ज्यादा कचरा है। इस टास्क को करने से रूबीना ने साफ इंकार कर दिया।
रुबीना (Rubina Dilaik) ने कहा कि- 'मैं कोई डस्टबिन नहीं हूं इसलिए मैं इस टास्क का हिस्सा नहीं हूं। अब हमारे घर के मुखिया बोल रहे है कि तुम्हारे दिमाग में कचरा है। मुझे उस चीज से प्रॉब्लम है।' टास्क (Bigg Boss 14) के लिए मना करने पर सलमान खान को गुस्सा आ जाता है और वो रूबीना को फटकार लगाते है। रूबीना की बात सुन सलमान खान (Salman Khan) कहते है कि 'अगर आप कहें तो हम हर चीज आपसे अप्रूव करवा लेते हैं।' इस पर रूबीना कहती हैं कि 'मुझे मेरे प्वॉइंट ऑफ व्यू के लिए डांट पड़ेगी।'
"I'm not a Garbage Bin,
— Heisenberg 🕵️♂️ (@Desi_Walter) October 18, 2020
Isi liye mai apne aap ko opt. out karti hu"
WoW #RubinaDilaik
you're proving what "Powerful Women" really means
And this will be the lesson for BB creative team. From next time they will think before design such task
You're creating a History !#BB14 pic.twitter.com/80JJouUauT
रूबीना के इतने कहने पर सलमान कहते कि 'मैडम मैं आपसे बहुत ही तमीज से बात कर रहा हूं। मैं यहां कोई कंटेस्टेंट नहीं हूं। यह गलत है और यही आपको भारी पड़ने वाला है।' इसके अलावा, रूबीना एजाज खान पर बरसती नजर आई। एजाज खान ने कहा कि उन्हें लगता है कि रुबीना को उनसे पर्सनल प्रॉब्लम है और जिसकी वजह से उन्होंने उनसे दूरी बना रखी है। वो अभिनव को अपना भाई मानते है और इस वजह से वो हमेशा उन दोनों के साथ दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन उन्हें लगता है कि रुबीना उनके साथ सहज नहीं है। इसका जवाब देते हुए रुबीना ने कहा कि वो सच में असहज महसूस करती है क्योंकि टास्क के दौरान एजाज का अलग रुप देखने को मिलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS