Bigg Boss 14: अर्शी खान को पूल में धक्का, अली गोनी का काम छीनना... विकास गुप्ता ने काफी जिल्लतों का किया सामना

Bigg Boss 14: अर्शी खान को पूल में धक्का, अली गोनी का काम छीनना... विकास गुप्ता ने काफी जिल्लतों का किया सामना
X
वीडियो में अर्शी विकास को लेकर ताना मारती है और कहती है कि जो इंसान अपने मां-बाप का नहीं हुआ वो इंसान हमारा कहां से होगा, जो अपनी मां की इज्जत नहीं करता उसे दुनिया में रुसवा होना ही पड़ता है।

'बिग बॉस 14' अक्सर सुर्खियों में रहता है। जब से पुराने कंटेस्टेंट्स की शो में एंट्री हुई है, शो रोमांचक होने लगा रहा है। इन दिनों विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच जमकर तनाव देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि दोनों की बीच की लड़ाई अब हिंसक रुप लेने लगी है। जिसके चलते खबर आ रही है कि विकास गुप्ता को शो से बाहर कर दिया गया है। ये फैसला बिग बॉस ने लिया। अर्शी जब से शो में आई है, तब से वो विकास से पंगे ले रही है।

शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्शी विकास को लेकर ताना मारती है और कहती है कि जो इंसान अपने मां-बाप का नहीं हुआ वो इंसान हमारा कहां से होगा, जो अपनी मां की इज्जत नहीं करता उसे दुनिया में रुसवा होना ही पड़ता है। अर्शी के इन्हीं तानों के चलते विकास गुप्ता अपना आपा खो देते है और अर्शी खान को स्विमिंग पूल में धक्का दे देते है। विकास गुप्ता द्वारा धक्का मारने के चलते बिग बॉस उन्हें सजा के तौर पर घर से बाहर का रास्ता दिखाते है।

वहीं अली गोनी भी विकास गुप्ता के पीछे पड़ते हुए एपिसोड्स में कई बार दिखाई दिए है। अली गोनी का आरोप है कि विकास गुप्ता ने कई बार उनसे उनका काम छीना है। वीकेंड का वार में जैस्मिन और विकास को आपस में बात करते है। विकास ने जैस्मिन से कहा कि उनके दिमाग में मुझे लेकर जो भी गलतफहमियां है उन्हें उस पर बात करनी चाहिए ना कि सीधे फैसले पर पहुंचना चाहिए।

Tags

Next Story