Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के जाने पर अली गोनी को आया पैनिक अटैक, सदमे में घरवाले

Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के जाने पर अली गोनी को आया पैनिक अटैक, सदमे में घरवाले
X
जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो चुकीं है। उनके एविक्शन ने सभी को रुला दिया। सलमान खान के भी आंखों से आंसू निकल आए। वहीं अली गोनी का तो रो-रोकर बुरा हाल है।

'बिग बॉस 14' में अब जैस्मिन भसीन और अली गोनी की बॉन्डिंग अब देखने को नहीं मिलेंगी। जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो चुकीं है। उनके एविक्शन ने सभी को रुला दिया। सलमान खान के भी आंखों से आंसू निकल आए। वहीं अली गोनी का तो रो-रोकर बुरा हाल है। शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो जैस्मिन के गले लगकर खूब रोते हुए नजर आ रहे है। एविक्शन से पहले सलमान खान सभी को फ्रीज कर देते है।

इसके बाद घर से बेघर होने के लिए जैस्मिन का नाम लेते है। जैस्मिन का नाम सुनते ही पूरा घर हैरान रह जाता है और वहीं अली रोना शुरू कर देते है। अली रोते हुए कहते है कि वो जैस्मिन के बिना नहीं रह सकते। इसलिए उन्हें भी ङर से जाना है। अली गोनी को जैस्मिन के जाने से इतना दुख पहुंचता है कि उन्हें पैनिक अटैक आ जाता है। ये देख घरवाले घबरा जाते है। अली को कोई एक पंप लाकर देता है, तो दूसरा पानी पिलाता है। वहीं सलमान भी अली शांत होने के लिए कहते है।

जैस्मिन अली को समझाती है और उन्हें जीतने के लिए कहती है। घर से निकलते वक्त दोनों एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते है और 'आई लव यू' कहते है। इससे पहले सलमान खान अभिनव शुक्ला, रूबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन और अली गोनी पर डांटते हुए नजर आते है। सलमान पूछते है कि क्या उनका ग्रुप तोड़ने का साजिश हो रही है। सलमान खान अली गोनी रूबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन और अभिनव शुक्ला के बीच एलिमिनेशन को लेकर जो बातें हुई है, उसे बताते है।

Tags

Next Story