Bigg Boss 14: राहुल वैद्य को घर से बाहर करेंगे सलमान खान, राखी सावंत करेंगी शो में एंट्री

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य को घर से बाहर करेंगे सलमान खान, राखी सावंत करेंगी शो में एंट्री
X
प्रोमो वीडियो में नजर आ रहा है कि सलमान खान राहुल वैद्य से कहते है कि 'आपकी इच्छा नहीं है इस घर में रहने की', इस पर राहुल वैद्य 'हां' बोलते है।

'बिग बॉस 14' के फिनाले वीक पर सबकी नजरें है। इस वक्त बिग बॉस के घर में एजाज खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलाइक, जैस्मीन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तम्बोली है। इनमें से एजाज खान और अभिनव शुक्ला फाइनलिस्ट बन चुके है और 'बिग बॉस 14' के फिनाले में सिर्फ चार ही कंटेस्टेंट्स जा पाएंगे। ऐसे में कौन दो घर से बाहर जाएगा, इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। 'द खबरी' की मानें तो, इस हफ्ते निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य घर से बाहर होंगे।

द खबरी ने अपने एक ट्वीट में साफ किया कि निक्की तम्बोली घर से एविक्ट हो गई चुकी है। इसके कुछ घंटे बाद द खबरी ने एक और ट्वीट में किया। जिसमें लिखा- 'निक्की तम्बोली के बाद, राहुल वैद्य घर से बाहर हो चुके है।' ये एविक्शन ऑडियंस की कम वोटों को लेकर हुई है। दोनों के एविक्शन के बाद बिग बॉस 14 के फिनाले में जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और एजाज खान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

आज 'वीकेंड का वार' है और सलमान खान घरवालों की क्लास लगाने आ रहे है। शो के प्रोमो भी सामने आ चुके है। प्रोमो वीडियो में नजर आ रहा है कि सलमान खान राहुल वैद्य से कहते है कि 'आपकी इच्छा नहीं है इस घर में रहने की', इस पर राहुल वैद्य 'हां' बोलते है। जिसके बाद सलमान खान कहते है कि 'कोई रूचि नहीं, कोई दिलचस्पी नहीं', राहुल वैद्य इसका कारण बताने चाहते है, लेकिन सलमान खान उन्हें मना कर देते है और कहते है- 'कोई जरुरत नहीं है इस चीज की.. कृप्या आप इस घर को छोड़ दें राहुल'

Tags

Next Story