Bigg Boss 2020: 'बिग बॉस 14' के ग्रैंड प्रीमियर की फोटोज हुई लीक, वायरल हो रहा जैस्मिन भसीन का परफॉर्मेंस

Bigg Boss 2020: बिग बॉस 14 के ग्रैंड प्रीमियर की फोटोज हुई लीक, वायरल हो रहा जैस्मिन भसीन का परफॉर्मेंस
X
Bigg Boss 2020: 'बिग बॉस 14' के ग्रैंड प्रीमियर की फोटोज लीक हो रही है। जैस्मिन भसीन का परफॉर्मेंस शूट हो चुका है। इस दौरान उनका लुक तेजी से वायरल हो रहा है।

टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' जल्द ही कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने वाला है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा। ग्रैंड प्रीमियर परफॉर्मेंस की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली की परफॉर्मेंस शूट हो चुकीं है। जिसकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। हालांकि ये फोटो परफॉर्मेंस की नहीं, बल्कि सेट के ग्रीन रूम की है। इस फोटो में जैस्मिन परफॉर्मेंस के लिए तैयार होती हुई नजर आ रही है। कोरोना वायरस के चलते कुछ सावधानियां बरती गई है। मेकअप आर्टिस्ट ने पीपीई किट पहनी हुई है।

फोटो में आप साफ देख सकते है कि जैस्मीन ने ब्लैक डिजाइनर गाउन पहना हुआ है। जैसमीन 'बिग बॉस' के पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने मेहमान के तौर पर आई थी। वहीं साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली भी बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने वाली है। उन्होंने भी अपनी परफॉर्मेंस शूट की। निक्की ने लेपर्ड प्रिंट का गाउन पहना है। निक्की ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में शानदार काम कर लोगों के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने 'कंचना 3' में अहम किरदार निभाया।


सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का नया प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में गौहर खान नजर आ रही है। प्रोमो की शुरुआत एक शतरंज के बोर्ड से होती है। वो इस बोर्ड पर चल रही हैं और फिर एक सिंहासन पर बैठ जाती है। गौहर कहती है- 'जिंदगी का खेल हो या फिर बिग बॉस का घर, मैंने साथ दिया सच और सही का और 2020 का लॉकडाउन जो कर लिया पार है, लगता है अब हर चुनौती मानेगी हार, मगर इस घर में ना होगी कोई मुश्किल आसान क्योंकि आने वाला यहां अनदेखा तूफान, अब सीन पलटेगा।'

Tags

Next Story