Bigg Boss 2020: टीवी एक्टर ने सलमान खान के शो को दिखाया ठेंगा, बोले- 'मैं एक प्राइवेट पर्सन, 13-14 लोगों के साथ रहना मुश्किल'

Bigg Boss 2020: टीवी एक्टर ने सलमान खान के शो को दिखाया ठेंगा, बोले- मैं एक प्राइवेट पर्सन, 13-14 लोगों के साथ रहना मुश्किल
X
Bigg Boss 2020: टीवी एक्टर जैन इमाम ने सलमान खान के शो को ठेंगा दिखाया। उन्होंने कहा कि 'मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं, मेरा 13-14 लोगों के साथ रहना मुश्किल है'

टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की चर्चाएं जोरों पर हैं। इस शो को दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स पूरी मेहनत कर रहे हैं। शो मेकर्स अब तक कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स से इस शो का हिस्सा बनाने के लिए संपर्क कर रहे है। शो का हिस्सा होने के लिए इन सितारों को मोटी फीस की पेशकश की जा रही है। इसमें कई स्टार्स के नाम सामने आ रहे है। इस कड़ी में टीवी एक्टर 'जैन इमाम' को भी शो का हिस्सा बनने का ऑफर दिया।

जानकारी के मुताबिक, टीवी सीरियल 'नामकरण' (Naamkarann) के लीड एक्टर जैन इमाम (Zain Imam) को 'बिग बॉस 14' का ऑफर मिला। इसके लिए मेकर्स ने मोटी फीस देने की पेशकश भी की। लेकिन उन्होंने ये रियलिटी शो का ऑफर ठुकरा दिया। ऑफर ठुकराने के पीछे जैन इमाम ने कारण बताते हुए कहा कि वो एक प्राइवेट पर्सन हैं और वो नहीं चाहते कि अपना कंफर्टेबल स्पेस में किसी और के साथ शेयर करें। उनके लिए एक घर में 13-14 लोगों के साथ रहना मुश्किल होगा, इसलिए उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। आपको बता दें कि जैन इमाम 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा रह चुके हैं।

आपको बता दें कि मेकर्स ने इससे पहले जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) और शिविन नारंग (Shivin Narang) को ऑफर दिया था। इसके लिए वो मोटी रकम देने के लिए भी तैयार है। इसका खुलासा 'बिग बॉस' के 'द खबरी' ने किया। 'द खबरी' के मुताबिक, जेनिफर विंगेट ने 'बिग बॉस 14' का ऑफर ठुकरा दिया। जेनिफर को शो के लिए तीन करोड़ की फीस ऑफर की गई थी। वहीं, शिविन नारंग (Shivin Narang) को भी यही रकम के साथ शो का ऑफर आया। जिसे उन्होंने एसेप्ट कर लिया।

Tags

Next Story