Bigg Boss 14 : निक्की तम्बोली का सलमान खान के साथ वीडियो हुआ Leak, फ्लर्ट करते आ रहे नजर

'बिग बॉस 14' आज से शुरू होने वाला है। ग्रैंड प्रीमियर में सलमान खान धमाका मचाते हुए नजर आएंगे। ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही शो का एक वीडियो लीक हो चुका है। इस वीडियो में साउथ एक्ट्रेस निक्की तम्बोली होस्ट सलमान खान के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही है। वो शॉर्ट पर्पल ड्रेस में दिखाई दे रही है। स्टेज पर डांस नंबर करते हुए उनका एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) सलमान खान से कहती है- 'लड़कों से मुझे फ्लर्ट करना नहीं आता, ये मैंने स्पेशली सीखा है।' इस पर सलमान खान पूछते है कि क्या कोई बॉयफ्रेंड है आपका? इस सवाल के जवाब में निक्की तम्बोली कहती है कि 'कोई नहीं है अभी सिंगल हूं मैं आप फंस गए ना', निक्की के इस जवाब पर सलमान खान हंसने लगते है। सलमान खान (Salman Khan) और निक्कमी तम्बोली का ये मजेदार वीडियो लोगों को काफी गुदगुदा रहा है।
View this post on InstagramA post shared by BIGGBOSS 14 JASOOS (@biggboss14jasoos) on
इसके अलावा, 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' के एक्टर निशांत मलकानी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में निशांत सलमान के साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आ रहे है। आपको बता दें कि इस बार शो (Bigg Boss 14) में अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन, निशांत सिंह मलकानी, राहुल वैद्य, शार्दूल पंडित, शहजाद देओल, निक्की तम्बोली, रुबिना दिलैक, सारा गुरपाल, जान कुमार सानू, पवित्रा पुनिया और राधे मां नजर आएंगे। राधे मां अब तक के सीजन्स की सबसे हाईहेस्ट पेड कंटेस्टेंट है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS