Bigg Boss OTT: जानिए शमिता शेट्टी ने राकेश बापट से क्यों कहा- डायपर पहना करो

Bigg Boss OTT: जानिए शमिता शेट्टी ने राकेश बापट से क्यों कहा- डायपर पहना करो
X
'बिग बॉस ओटीटी' जब से ऑनएयर हुआ है तभी से ये रिएलिटी शो काफी सुर्खियों में है। हाल ही में शमिता शेट्टी का शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह राकेश बापट से डायपर पहननें के लिए के लिए कह रही हैं।

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) जब से ऑनएयर हुआ है तभी से ये रिएलिटी शो काफी सुर्खियों में है। शो की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इसकी शुरुआत से ही खबरों में छायी रहती है। कभी घर वाले उनकी उम्र को लेकर के एक्ट्रेस का मजाक बनाते हैं, तो वह चर्चा में आ जाती है। कभी वह घर वालों को दिए गए अपने तगड़ी जवाबों के कारण खबरों में छायी रहती हैं। हाल ही में शमिता शेट्टी का शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राकेश बापट से डायपर पहननें के लिए के लिए कह रही है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट (Voot) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आप शमिता शेट्टी और राकेश बापट को एक साथ सोफे पर बैठ कर किसी टास्क को लेकर बात करता हुआ देख सकते है। वीडियों में शमिता सिर्फ राकेश को सुना रही है। दरअसल शमिता एक टास्क को लेकर के राकेश पर भड़की हुई हैं। क्योंकि उस टास्क में राकेश और शमिता संचालक बने हुए थे और इसी बीच राकेश सूसू के लिए उठ कर चले जाते हैं और इसलिए एक्ट्रेस उनसें नराज है। वह बातो ही बातों में राकेश से कहती हैं, "टास्क के बीच में? संचालक ऐसे नहीं जा सकते हैं, तुम डायपर पहनो कुछ भी करो मुझे नहीं पता, लेकिन तुम ऐसे नहीं जा सकते।" जिसके बाद राकेश बिग बॉस से विनती करते हैं कि उनके लिए डायपर भेज दिए जाए।

'बिग बॉस ओटीटी' का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो को अबतक बहुत से लोगों ने देखने के साथ-साथ इसे लाइक भी किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी दिया गया है। कैप्शन में लिखा था, "अब क्या शमिता को राकेश के सूसू जानें से भी प्रॉब्लम है! क्या इनका कनेक्शन आगे तक चल पाएगा?" कई सारे लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन दिये हैं। किसी ने लिखा, 'वो शेट्टी है वो कुछ भी कर सकती है।' किसी ने लिखा, 'ये लड़की पिछले साल किसी की तरह व्यवहार कर रही है।'

Tags

Next Story