Bigg Boss OTT: घर में छाया रोमांस का जादू, कंटेस्टेंट्स ने किया कपल डांस

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) इस समय 'वूट सेलेक्ट' (Voot Select) पर आ रहा है। करण जौहर (Karan Johar) इस शो को होस्ट कर रहे हैं। शो से आए दिन नए नए रंग देखने को मिलते हैं। कभी कंटेस्टेंट के बीच घमासान लड़ाई होती है, तो कभी लोग आपस में मीठी- मीठी बातें करते हुए नजर आते हैं। इस बार शो से प्यार- मोहब्बत भरे वीडियो सामने आए हैं। कहीं कोई किसी का मेकअप करते नजर आ रहा है तो कहीं कोई किसी को मसाज देते हुए। इतना ही नहीं हाल ही में जारी किए गए वीडियो में सब कपल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल फिलहाल में वूट सेलेक्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस ओटीटी से रिलेटेड वीडियो शेयर किए गए हैं। पहले वीडियो में जहां मेल अपनी फीमेल पार्टनर को तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बिग बॉस ने शो के कंटेस्टेंट्स को अपने कनेक्शंस को खुश करने का टास्क दिया गया है। ऐसे में हर कोई इस टास्क को कंप्लीट करने की कोशिश करनें में लगा हुआ है। इस बीच सबसे ज्यादा रोमांस नेहा भसीन (Neha Bhasin) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच देखने को मिल रहा है। पहले प्रतीक, नेहा का मेकअप करते नजर आ रहे हैं बात यहीं नहीं रुकती है। इसके बाद प्रतीक को नेहा को मसाज देते हुए भी देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों के बीच फ्लर्ट भी खूब होता हुआ नजर आता है।
दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' (Student Of The Year) के गानें 'इश्क़ वाला लव' (Ishq Wala Love) पर डांस कर रहे है। वीडियो में सभी कंटेस्टेंट का अंदाज़ एकदम रोमांटिक है। इस बार का शो काफी एंटरटेनिंग है। इसमें सभी चीज़े एकदम एक्सट्रीम लेवेल पर है, चाहें वो लड़ाई झगड़ा हो या फिर प्यार मोहब्बत। इस बार इसे टीवी से पहले इसे डिजीटल प्लेटफॉर्म पर ऑनएयर किया गया है। इस बार शो में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। ओटीटी के बाद ये शो टीवी पर आएगा जिसे हमेशा की तरह सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते हुए नज़र आएगें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS