Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक को मिला बॉलीवुड एक्ट्रेस का सपोर्ट, बिपाशा बसु बोलीं- 'इसे जरूर जीतना चाहिए शो'

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक को मिला बॉलीवुड एक्ट्रेस का सपोर्ट, बिपाशा बसु बोलीं- इसे जरूर जीतना चाहिए शो
X
Bigg Boss 14 Finale: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने रुबीना दिलैक को सपोर्ट किया। बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने रुबीना दिलैक को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया।

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बचे है। फिर होगा सीजन 14 के विनर का ऐलान... निक्की तंबोली 'बिग सीजन 14' की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी है। दरअसल, 'टिकट टू फिनाले' टास्क में पारस छाबड़ा ने रुबीना दिलैक को विनर घोषित किया। लेकिन रुबीना दिलैक सजा के तौर पर पहले ही नॉमिनेट थीं, इसलिए इस टास्क से मिलने वाला फायदा वो नहीं उठा सकती थी। ऐसे में रूबीना को ऐसे सदस्या का नाम लेना था, जिन्हें वो अपनी जगह फिनाले में भेजना चाहती है।

बिग बॉस द्वारा दिए गए इस पावर का इस्तेमाल करते हुए रुबीना ने निक्की तंबोली को नाम लिया और इस तरह निक्की 'बिग बॉस सीजन 14' की पहली फाइनलिस्ट बन गई। सोशल मीडिया पर रुबीना के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है। रुबीना खेल के शुरुआत में ही एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी है। रूबीना दर्शकों की नजरों में एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट ही रही है। कुछ लोगों ने तो रुबीना को अभी से ही 'बिग बॉस 14' का विनर मान लिया है।


रुबीना के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट कर रहे है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु भी सामने आई और रुबीना दिलैक को सपोर्ट किया। बिपाशा बसु ने रुबीना दिलैक को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में बिपाशा ने रुबीना का फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बिग बॉस 14 देखा... ये लड़की रुबीना दिलैक क्या स्ट्रांग लड़की है... इसे जरूर जीतना चाहिए... उसे मेरी बहुत शुभकामनाएं...' बिपाशा ने इस पोस्ट में रुबीना के पति और बिग बॉस के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला को भी टैग किया है।

Tags

Next Story