इस जन्माष्टमी ट्राई करें दीपिका कक्कड़ का ट्रेडिशनल कलेक्शन, कंफर्ट के साथ देगा स्टाइलिश लुक

इस जन्माष्टमी ट्राई करें दीपिका कक्कड़ का ट्रेडिशनल कलेक्शन, कंफर्ट के साथ देगा स्टाइलिश लुक
X
दीपिका कक्कड़ का ट्रेडिशनल कलेक्शन बेहद शानदार है। आप भी इस जन्माष्टमी उनके ट्रेडिशनल लुक को ट्राई करे। ये कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 6 अगस्त को 34वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। दीपिका कक्कड़ 'बिग बॉस 12' की विनर भी है। फैंस उन्हें बिग बॉस विनर से ज्यादा सिमर के नाम से पहचानते है। उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में सिमर भारद्वाज का किरदार निभाया था। ये किरदार लोगों के दिलों को छू गया था। दीपिका ने टीवी सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में सोनाक्षी रस्‍तोगी का रोल निभाया था। ये रोल भी लोगों को काफी पसंद आया। फैंस को दीपिका का ट्रेडिशनल लुक में देखना काफी पसंद करते है। तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर दीपिका कक्कड़ के ट्रेडिशनल लुक दिखाते है, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकते है।

अनारकली सूट में दीपिका कक्कड़ लग रही बेहद खूबसूरत


चिकनकारी सूट में दीपिका कक्कड़


वन शोल्डर लंहगे में दीपिका कक्कड़


साड़ी में बेहद प्यारी लग रही दीपिका कक्कड़


लॉन्ग स्कर्ट में भी जच रही दीपिका कक्कड़



Tags

Next Story