Bigg Boss 14: राहुल वैद्य के प्रपोजल पर आया दिशा परमार का रिएक्शन, वीडियो हो रही वायरल

'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीवीजन पर टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। राहुल ने न सिर्फ प्यार का इजहार किया है, बल्कि शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया है। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दिशा परमार का रिएक्शन आया है। दिशा परमार ने कुछ जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उनके चेहरे पर शर्माहट से भरी मुस्कुराहट इशारों-इशारों में 'हां' की ओर इशारा कर रही है।
दिशा परमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के दिशा के दोस्त मनिका ढांडा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिशा परमार अपने जन्मदिन का केक कट कर रही है। इस बीच दिशा की एक दोस्त उनसे पूछती है कि क्या तुम खुश हो, क्योंकि 'किसी' ने तुम्हें नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया है। ये सुनते ही दिशा परमार शरमाते हुए लाल हो जाती है और अपने चेहरे को छिपा लेती है। दिशा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Finally #DishaParmar replies and Reacts to #RahulVaidya Proposal on national television
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 11, 2020
Must watch her Video reaction
👇👇👇https://t.co/eWYA6r3zE5
वीडियो में दिख रहा है कि राहुल वैद्य कहते है- 'मैं दो साल से एक लड़की को जानता हूं, जिसका नाम दिशा है। दिशा तुम दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़की हो।' इसके बाद राहुल घुटनों पर बैठकर कहते हैं- 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' और कैमरे पर अपनी बैक हो जाते है, क्योंकि टीशर्ट पर पीछे की साइड 'दिशा मैरी मी?' लिखा हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले राहुल ने अपने पर्सनल लाइफ को डिस्कस करते हुए कहा था- 'दिशा परमार सिर्फ एक अच्छी दोस्त है। हम कभी प्यार में नहीं थे और हमारे बीच कुछ भी चल रहा है। लेकिन जब से दिशा फेमस हुई है, उनका नाम जोड़ा जाता है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS