दिशा वकानी का तारक मेहता शो में वापसी, निर्माता असित मोदी ने की पुष्टि

Taarak Mehta Show: दिशा वकानी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़े हुए 6 साल हो गए हैं। एक्ट्रेस ने असित मोदी (Asit Modi) द्वारा समर्थित सिटकॉम में दया बेन की भूमिका निभाई। हाल ही में 'TMKOC' ने भारतीय टीवी पर सफलतापूर्वक 15 साल पूरे किए। इस खास मौके पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा की शो में वापसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
दिशा वकानी की 'तारक मेहता' में वापसी
असित मोदी ने दिशा वकानी के कमबैक को लेकर खास ऐलान करते हुए कहा, 15 साल के इस सफर में सभी को हार्दिक बधाई। इस शो में दिशा वकानी (Disha Vakani) एक ऐसी कलाकार हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते। उन्होंने हमें इतने सालों तक हंसाया। फैंस उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाई देंगी।
कई अभिनेताओं ने छोड़ा शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से भारतीय टीवी पर सफलतापूर्वक चल रहा है। पिछले सालों में कई अभिनेताओं ने यह शो छोड़ दिया। इसमें नेहा मेहता, राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा से लेकर भव्या गांधी और निधि भानुशाली तक कई कलाकार शामिल हैं।
Also Read: तारक मेहता का उल्टा चश्मा: Dayaben की फिर से होगी वापसी, मातृत्व अवकाश पर थी दिशा वकानी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS