'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' फेम एरिका फर्नांडिस को हैं बोल्ड सीन से परहेज, जानिए क्यों नहीं किया किसी वेब सीरीज़ में काम

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी फेम एरिका फर्नांडिस को हैं बोल्ड सीन से परहेज, जानिए क्यों नहीं किया किसी वेब सीरीज़ में काम
X
सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने वाली एरिका फर्नांडिस शो में बोल्ड सीन करने से परहेज करती हैं। एक मीडिया के साथ खास बातचीत में एरिका ने बताया कि उन्हें कई वेब सीरीज ऑफर हुई। लेकिन उन्होंने उसे करने से मना कर दिया। क्योंकि उन वेब सीरीज में बोल्ड कॉन्टेंट होते हैं।

सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' (Kuch Rang Pyaar Ke Aisse Bhi) से मशहूर हुई एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने वाली हैं। दरअसल फैंस की डिमांड पर इस सीरियल का सीजन 3 जल्द ही शुरु होने वाला है जिसके साथ ही एरिका भी सोनाक्षी बन एक बार फिर से दर्शकों का प्यार पाने को तैयार हैं। इस शो मे उनकी और शहीर शेख (Shaheer Sheikh) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने वाली एरिका शो में बोल्ड सीन करने से परहेज करती हैं।

एक मीडिया के साथ खास बातचीत में एरिका ने बताया कि उन्हें कई वेब सीरीज ऑफर हुई। लेकिन उन्होंने उसे करने से मना कर दिया। क्योंकि उन वेब सीरीज में बोल्ड कॉन्टेंट होते हैं। एरिका ने कहा- 'मैं बोल्ड शो और कॉन्टेंट करने में सहज महसूस नहीं करती हूं और मैं इस बारे में खुलकर बोल चुकी हूं। मुझे अभी तक इस तरह के कई शोज ऑफर हुए हैं लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि कई बार शो को बेचने के लिए जबरदस्ती बोल्ड सीन शामिल किए जाते हैं। मुझे हर उस चीज के पीछे लॉजिक चाहिए होता है जो मैं कर रही हूं और सीरियल में जो चल रहा है।' एरिका आगे कहती हैं, 'अगर शो में सच में बोल्ड सीन की जरुरत है तो वह अलग बात है और मुझे उसके लिए मानसिक रुप से तैयार होना होगा। यह दोनों ही बिल्कुल अलग चीजे हैं। लेकिन पहले मुझे जानना होगा कि वह शो के लिए क्यों जरुरी है। अगर कोई मुझे वो जवाब नहीं दे सकता है तो मैं वह सीन नहीं करुंगी।'

एरिका से जब 'बिग बॉस' (Bigg Boss) शो में हिस्सा लेने की बात पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने इस पर कहा कि वह रिएलिटी शो के लिए ओपन हैं, लेकिन वह इसका हिस्सा नहीं बन पाती। आगे उन्होने बताया कि वह रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) में हिस्सा लेना चाहती हैं, लेकिन बिग बॉस उनके टाइप का शो नहीं हैं। एरिका ने आगे कहा, 'मैं इसे कभी नहीं करूंगी, मैं यह शो देखती भी नहीं हूं।'

Tags

Next Story