हरियाणवी सॉन्ग 'काला काला चश्मा' कटरीना कैफ के गाने से है बिल्कुल अलग, यहां देखें पूरा गाना

हरियाणवी सॉन्ग काला काला चश्मा कटरीना कैफ के गाने से है बिल्कुल अलग, यहां देखें पूरा गाना
X
Haryanvi 2021: वायरल हो रहे हरियाणवी गाने का नाम 'काला काला चश्मा' है। इस गाने में अंजलि राघव और केडी यानी कुलदीप कौशिक की जोड़ी देखने को मिल रही है।

हरियाणवी गानों की बात ही कुछ और है। हरियाणवी गानों के बिना शादी और पार्टीज का जश्न अधूरा है। सोशल मीडिया पर हरियाणवी गानों ने धमाल मचाया हुआ है। पुराने गानों ने जहां लोगों के मन में छाप छोड़ी है, तो वही नए गाने लोगों को अपना दिवाना बना रहे है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नए हरियाणवी गाने ने कब्जा जमाया हुआ है। इस नए गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है। लोग गाने को जमकर शेयर कर रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हरियाणवी गाने का नाम 'काला काला चश्मा' है। इस गाने में अंजलि राघव और केडी यानी कुलदीप कौशिक की जोड़ी देखने को मिल रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अंजलि राघव अपने पति से कभी सूट तो कभी मोबाइल की डिमांड कर रही है। इस गाने को राजू पंजाबी और सीनम कैथोलिक ने गाया है, वहीं गाने के बोल रवि ने लिखे है जबकि गाने में म्यूजिक देने का काम बीट बॉय ने किया है।

वही बात करें तो अंजलि राघव की, तो अंजलि हरियाणवी इंडस्ट्री की उभरती हुई डांसर है। अंजलि धीरे-धीरे सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। उनके गाने लोगों को काफी पसंद आते है। अंजलि राघव कई हरियाणवी गानों में काम कर चुकी है। हाल ही में उनका 'डार्लिंग' गाने में नजर आई थी। ये गाना अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को रेणुका पवार ने गाया।

Tags

Next Story