Haryanvi 2021: सिंगर के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं रेणुका पवार, हरियाणवी गाने Moto पर किया जबरदस्त डांस

Haryanvi 2021: सिंगर के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं रेणुका पवार, हरियाणवी गाने Moto पर किया जबरदस्त डांस
X
सोशल मीडिया पर रेणुका पवार का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो डांस करती नजर आ रही है। रेणुका पवार जितनी अच्छी सिंगर है, उतनी ही अच्छी डांसर भी है।

हरियाणवी गाने लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते जा रहे है। इसका क्रेडिट सपना चौधरी के साथ-साथ रेणुका पवार को भी जाता है। रेणुका पवार हरियाणा इंडस्ट्री की उभरती स्टार है। दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। रेणुका पवार के गाने सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते है। हाल ही में उनका गाना 'हरियाणवी बीट' रिलीज हुआ, जो अभी तक यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो डांस करती नजर आ रही है। रेणुका पवार जितनी अच्छी सिंगर है, उतनी ही अच्छी डांसर भी है। उनका ये डांस वीडियो तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रही है। रेणुका जिस गाने पर डांस करती नजर आ रही है, उस हरियाणवी गाने का नाम 'तू हां करदे मेरी मोटो' है। गाने का टाइटल 'विश' (Wish) है। वीडियो को लोग खूब देख रहे है।

बात करें अगर रेणुका पवार के जीवन की तो, उनका जन्म 29 अप्रैल 2002 को यूपी के बागपत के खेकड़ा में हुआ था। रेणुका बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थी। रेणुका का सलेक्शन स्टार प्लस के डांसिंग शो 'इंडियाज बेस्ट डांसिंग स्टार' के लिए हो गया था, लेकिन उनके माता-पिता ने इस शो में जाने की मंजूरी नहीं दी। इन मुश्किल हालातों से लड़कर रेणुका ने अपना करियर खुद बनाया। रेणुका का 'उंची हवेली', '52 गज का दामन' और अब 'चटक मटक' हरियाणवी गाने काफी वायरल हो रहे है।

Tags

Next Story