Haryanvi 2021: रेणुका पवार का नया हरियाणवी गाना Youtube पर कर रहा ट्रेंड, देख फैंस बोले- 'धन्यवाद'

हरियाणवी गानों का ट्रेंड अब सोशल मीडिया पर छाने लगा है। सपना चौधरी के बाद रेणुका पवार ने हरियाणवी इंडस्ट्री में जान डालने का काम किया है। रेणुका पवार के गानों ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। इन गानों के बिना शादी-पार्टियों का जश्न अधूरा है। रेणुका पवार के पुराने गानों का खुमार अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं है कि उनका नया गाना रिलीज हो चुका है और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
सोशल मीडिया पर रेणुका पवार के नए गाने को लोग जमकर देख रहे है। ये गाना अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। वायरल हो रहे रेणुका पवार के नए हरियाणवी गाने का नाम 'धन्यवाद' है। रेणुका पवार के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है। वीडियो में दिलेर खरकिया और एंजेल राय की जोड़ी नजर आ रही है। इस गाने के बोल आपके दिल को छू जाएंगे। इस गाने के बोल गुलशन बाबा ने लिखे है। वहीं गाने का म्यूजिक अमन जाजी ने दिया है।
इस गाने दिलेर खरकिया और रेणुका पवार ने साथ मिलकर गाया है। आपको बता दें कि 17 साल की उम्र में रेणुका पवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। रेणुका आज जो भी है, वो अपने परिवार के सहयोग से है। एक इंटरव्यू में रेणुका ने कहा कि बेटियां तब आगे बढ़ेंगी, जब परिवार साथ देंगे.. मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है। रेणुका की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। रेणुका देसी गर्ल के नाम से मशहुर सपना चौधरी के साथ भी काम कर चुकी है। रेणुका के 'चटक मटक' गाने में सपना चौधरी डांस करती नजर आई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS