Haryanvi 2021: गर्लफ्रेंड के लिए अमित सैनी रोहतकीय बने 'अपराधी', एक-एक कर बदमाशों को मार गिराया

Haryanvi 2021: गर्लफ्रेंड के लिए अमित सैनी रोहतकीय बने अपराधी, एक-एक कर बदमाशों को मार गिराया
X
अमित सैनी रोहतकीय का एक नया गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है। रिलीज होते के साथ ही गाने ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है। ये गाना अब वायरल हो रहा है।

हरियाणवी गानों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सपना चौधरी के गाने हो या फिर सुपरस्टार अमित सैनी रोहतकीय की सॉन्ग्स हो, हरियाणवी गाने रिलीज होते के साथ ही यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ही लेते है। इस कड़ी में अमित सैनी रोहतकीय का एक नया गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है। रिलीज होते के साथ ही गाने ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है। ये गाना अब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमित सैनी रोहतकीय के इस हरियाणवी गाने का नाम 'अपराधी' है। गाने काफी शानदार है। गाने में अमित सैनी गुंडो और बदमाशों को जान से मारते हुए नजर आ रहे है। जिसके चलते अमित सैनी गाने में कानून की नजर में एक अपराधी बन गए है। वीडियो के आखिर में उनकी गर्लफ्रेंड ही उनकी जान ले लेती है और उनपर गोली चला देती है। इस गाने को 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और वीडियो को देखने का सिलसिला अभी भी जारी है।

आपको बता दें कि अमित सैनी रोहतकीय ने नए साल के मौके पर एक गाना रिलीज किया था, जो लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अमित सैनी रोहतकीय के इस गाने का नाम 'माल्टा' है। गाना बेहद शानदार है। इस गाने को 31 दिसबंर को अमित सैनी रोहतकीय ने अपने चैनल पर रिलीज किया था। गाने में अमित सैनी रोहतकीय का दबंग अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसके लोग कायल है। अमित सैनी ने अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत से बेहद कम समय में नाम कमाया है।

Tags

Next Story