रेणुका पवार का नया गाना रिलीज होने से पहले हुआ Leak, टेंशन में आए हरियाणवी सितारे

रेणुका पवार का नया गाना रिलीज होने से पहले हुआ Leak, टेंशन में आए हरियाणवी सितारे
X
Renuka Panwar:रेणुका पवार के नए गानों का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है। रेणुका पवार के दो नए गाने रिलीज होने वाले है। जिसमें से एक गाना इंटरनेट पर लीक हो चुका है।

हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार सोशल मीडिया की लिटिल क्वीन कही जाती है। सोशल मीडिया पर उनके पुराने से लेकर नए गाने तेजी से वायरल होते रहते है। रेणुका पवार ने छोटी सी उम्र में ही अपनी मेहनत से सफलता की ऊंचाईयों को छु लिया है। हरियाणवी इंडस्ट्री में सभी स्टार्स उनके साथ काम करना चाहते है। बच्चे-बच्चे की जुबां पर उनका नाम तोते की तरह रटा हुआ है और गाने मुंह जुबानी याद है। रेणुका पवार का अंदाज ही बेहद हटकर है।

रेणुका पवार के नए गानों का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है। रेणुका पवार के दो नए गाने रिलीज होने वाले है। जिसमें से एक गाना इंटरनेट पर लीक हो चुका है। रेणुका पवार के इस नए हरियाणवी गाने का नाम 'रुप का पलका' है। रेणुका पवार का ये गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है, लेकिन कई लोगों ने इस गाने को सुन चुके है। ये गाना लीक हो गया है। यूट्यूब पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आपको ये गाना सुनने को मिलेगा।

दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में आपको नजर आएगा कि एक शख्स स्टूडियो में मोबाइल के जरिए वीडियो शूट कर रहा है और बैकग्राउंड में रेणुका पवार का नया गाना 'रुप का पलका' प्ले हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने से ज्यादा सुनना पसंद करते है, वजह... रेणुका पवार का नया गाना, वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे है। रेणुका का ये नया गाना कैसा है, ये जानने के लिए लोग इस वीडियो को देख रहे है। आप भी देखिए ये वीडियो

Tags

Next Story