भई! सच्चा है अगर प्यार तो शादी में दिक्कत क्या है यार...

भई! सच्चा है अगर प्यार तो शादी में दिक्कत क्या है यार...
X
कहते है कि जिससे प्यार होता है, उसके साथ जिदंगी बिताने का सपना देखने लगते है, लेकिन टीवी स्टार इस मामले में कुछ और की सोच रखते है। सालों से रिलेशनशिप में है, लेकिन शादी के नाम से दूर भागते है.. आखिर कौन है टीवी स्टार.. आईये जानते है

कहते है साथी से प्यार अगर सच्चा हो तो उसे जीवनसाथी बनाने में देरी नहीं करनी चाहिए, लेकिन हमारे कुछ टीवी सितारे ऐसे है, जो सालों से रिलेशनशिप में है, लेकिन शादी के बात आते ही टॉपिक चेंज कर देते है। भला शादी से कब तक भागेंगे ये टीवी स्टार कपल.. आईये जानते है कि कौन-कौन है टीवी के ये स्टार कपल.. जो सालों से एक-दूसरे को डेट तो कर रहे है, लेकिन शादी करने के नाम पर सोचने लगते है..

हिना खान और रॉकी जायसवाल (Hina Khan And Rocky Jaiswal)

बिग बॉस का ये एक्स कंटेस्टेंट हिना खान रॉकी जायसवाल को साल 2014 से डेट कर रही है। इन दोनों का प्यार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा। रॉकी शो के प्रोड्यूसर थे। साल 2009 में हिना खान ने इस सीरियल में काम किया और 8 साल बाद शो छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान रॉकी से जुड़े रिश्तों को पीछे नहीं छोड़ पाई। रिलेशनशिप को 6 साल हो गए है, लेकिन इन दोनों का अभी शादी का कोई इरादा नहीं है।

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi-Mohsin Khan)

View this post on Instagram

🖤

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का रोल प्ले करने वाले मोहसिन ख़ान और नायरा यानि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है। ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी इनके प्यार की पतंग खुले आसमान में उड़ रही है। वैसे तो दोनों के अफेयर की खबरें काफी वक्त से सामने आ रही है, लेकिन दोनों ने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया और अब ये शादी को लेकर भी कुछ खुलासा करने के मूड में नहीं है।

कांची सिंह और रोहन मेहरा (Rohan Mehra And Kanchi Singh)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भाई बहन का किरदार निभाने वाले रोहन मेहरा और कांची सिंह को सेट पर एक-दूजे से प्यार हो गया। हालांकि दोनों ने डेटिंग की खबरों से पहले इंकार किया था, लेकिन बिग बॉस के घर में जाने से पहले रोहन ने कांची से अपने रिश्ते का ख़ुलासा किया था। काफी वक्त से ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है, लेकिन शादी के बारे में सोचने पर अभी भी हिचकिचाते है।

अंकित बठला और जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh And Ankit Bathla)





'थपकी प्यार की' शो की 'थपकी' बनीं जिज्ञासा और शो में ध्रुव का किरदार निभाने वाले अंकित बठला कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है। सीरियल में ये एकदूसरे का साथ पाने के लिए काफी कोशिश करते है, लेकिन इनकी शादी एक दूसरे से नहीं हो पाती। पर रियल लाइफ में अभी ये शादी के बारे में सोच भी नहीं रहे है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story