राहुल वैद्य की दिवानी रह चुकीं है जान्ह्वी कपूर, आवाज की जादू में खो गए थे श्रीदेवी और बोनी कपूर

राहुल वैद्य की दिवानी रह चुकीं है जान्ह्वी कपूर, आवाज की जादू में खो गए थे श्रीदेवी और बोनी कपूर
X
इन दिनों राहुल वैद्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जान्ह्वी कपूर राहुल वैद्य की आवाज में खोईं हुई नजर आ रही है। तो वहीं श्रीदेवी और बोनी कपूर राहुल वैद्य का सॉन्ग सुनकर ताली बजाते हुए नजर आ रहे है।

'बिग बॉस 14' शो की टीआरपी में अब काफी सुधार होता हुआ नजर आ रही है। सभी कंटेस्टेंट्स बेहतरीन गेम खेल रहे है। इन कंटेस्टेंट्स में से एक राहुल वैद्य भी कुछ कम नहीं है। घर में उनका हर किसी के साथ पंगा हो चुका है। राहुल वैद्य सबसे ज्यादा चर्चाओं में तब आए, जब उन्होंने जान कुमार सानू को नॉमिनेट करते हुए 'नेपोटिज्म' का मुद्दा उठाया था। राहुल की शो में आने से पहले 'इंडियन आइडल' के कंटेस्टेंट के तौर पर पहचान थी। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो बनाए, जो हिट भी रहे। ऐसे करते हुए राहुल वैद्य की लोकप्रियता बढ़ती चली गई।

इन दिनों राहुल वैद्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जान्ह्वी कपूर राहुल वैद्य की आवाज में खोईं हुई नजर आ रही है। तो वहीं श्रीदेवी और बोनी कपूर राहुल वैद्य का सॉन्ग सुनकर ताली बजाते हुए नजर आ रहे है। वायरल हो रहे वीडियो में राहुल वैद्य आमिर खान का गाना 'चांद सिफारिश' गा रहे है। उनकी आवाज में गाना सुन श्रीदेवी 'wow' कहती दिखाई दे रही है। ऑडियंस के साथ-साथ जान्ह्वी कपूर भी उनके इस गाने को एन्जॉय कर रही है। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल वैद्य का ये वीडियो उनके इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो काफी पुराना है। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। शो की बात करें तो बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान, राहुल वैद्य की रुबीना दिलैक को 'नालासोपारा की रानी' कहते है। रूबीना दिलैक से भिड़ने के बाद से राहुल सुर्खियों में आ गए है। बिग बॉस में उनका गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Tags

Next Story