सुशांत सिंह राजपूत का 'जन्माष्टमी सेलिब्रेशन' हो रहा वायरल, अंकिता लोकंडे संग कर रहे डांस

सुशांत सिंह राजपूत का जन्माष्टमी सेलिब्रेशन हो रहा वायरल, अंकिता लोकंडे संग कर रहे डांस
X
सुशांत सिंह राजपूत का 'जन्माष्टमी सेलिब्रेशन' का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुशांत के साथ अंकिता लोकंडे भी नजर आ रही है।

जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 11 अगस्त और 12 अगस्त यानी दो दिन मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर कोई एक-दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहा है। इस कड़ी में भगवान श्रीकृष्ण के भजन और बॉलीवुड गाने यूट्यूब पर वायरल हो रहे है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत जन्माष्टमी मनाते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को देख लोग सुशांत को याद कर रहे है।

वीडियो 10 साल पुराना है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डांस करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में अंकिता लोखंडे भी दिखाई दे रहे है। मराठी स्टाइल में जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन बेहद शानदार है। वीडियो साल 2019 के जन्माष्टमी स्पेशल एपिसोड का है। इस साल सुशांत सिंह राजपूत 'पवित्र रिश्ता' सीरियल में काम करते है। वो 'छोटी बहू' सीरियल के जन्माष्टमी (janmashtami 2020) स्पेशल एपिसोड है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशांत व्हाइट कुर्ते और जीन्स में नजर आ रहे है। सुशांत का जबरदस्त डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

बात करें अगर सुशांत सिंह राजपूत के करियर की तो सुशांत ने साल 2008 में टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' का ऑफर मिला। इस सीरियल में वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आए। यहीं से सुशांत की किस्मत पलटी और वो घर-घर में पहचाने जाने लगे। साल 2013 में सुशांत ने 'काय पो छे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसमें सुशांत के काम की काफी तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट मूवी दी। जिसमें 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', 'पीके', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'राब्ता', 'केदारनाथ', 'सोनचिरैया', 'छिछोरे' शामिल है।

Tags

Next Story