राखी सावंत पर बायोपिक बनाएंगे जावेद अख्तर, आलिया भट्ट या करीना कपूर को करेंगे कास्ट !

राखी सावंत पर बायोपिक बनाएंगे जावेद अख्तर, आलिया भट्ट या करीना कपूर को करेंगे कास्ट !
X
Rakhi Sawant Biopic: राखी सावंत पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है। उनकी बायोपिक बनाने का विचार मशहूर लेखक जावेद अख्तर को आया है।

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है। उनकी बायोपिक बनाने का विचार मशहूर लेखक जावेद अख्तर को आया है। इसका खुलासा खुद राखी सावंत ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में किया। इंटरव्यू में राखी ने खुद बताया कि कोरोना काल से पहले जावेद अख्तर ने उन्हें कॉल किया था और उनके ऊपर बायोपिक बनाने की बात कही थी। बायोपिक के सिलसिले में जावेद अख्तर ने उनसे मिलने के लिए भी कहा था।

राखी सावंत ने आगे बताया कि किसी कारण अभी तक वो जावेद अख्तर से मिल ही नहीं पाई है। बायोपिक को लेकर राखी सावंत का कहना है कि मुझे लगता है कि मेरी बायोपिक काफी विवादित होगी, इसलिए मुझे डाउट है कि लोग उसे देखना पसंद भी करेंगे या नहीं.. बायोपिक में एक्ट्रेस को लेकर राखी सावंत ने कहा कि मुझे नहीं पता फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा.. आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा या फिर करीना कपूर खान..

इंटरव्यू में राखी सावंत ने आगे कहा कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनती है, तो उसमें रोल वो खुद ही निभाना पसंद करेंगी। आपको बता दें कि राखी सावंत अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो घर का काम करती हुई नजर आ रही है और साथ में सलमान खान और बिग बॉस को याद कर रही है। वीडियो में वो बर्तन धोना, कपड़े, झाड़ू-पोछा जैसे काम करती दिखाई दे रही है।

Tags

Next Story