करण मेहरा संग विवाद के बीच निशा रावल ने दोस्तो के साथ मनाया बेटे काविश का बर्थ डे, कहीं नजर नहीं आए एक्टर

करण मेहरा संग विवाद के बीच निशा रावल ने दोस्तो के साथ मनाया बेटे काविश का बर्थ डे, कहीं नजर नहीं आए एक्टर
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करण मेहरा संग विवाद और मारपीट के आरोपो के बीच निशा रावल ने बेटे काविश का बर्थडे दोस्तो के साथ मनाया। वहीं करण मेहरा को बेटे का जन्मदिन अकेले ही मनाना पड़ा।

पिछले दिनों एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। 14 जून को दोनो के बेटे काविश (Kavish) का बर्थडे था। इस दौरान निशा रावल ने अपने दोस्तो के साथ बेटे का बर्थ डे मनाया। बर्थडे सेलीब्रेशन में डिजाइनर रोहित वर्मा (Rohit Verma) समेत कई लोगो ने शिरकत की लेकिन एक्टर करण मेहरा इस पार्टी में कहीं नजर नहीं आए।

निशा रावल के बर्थडे पार्टी से रिलेटेड कुछ फोटोज को रोहित वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया था। इन फोटो में निशा रावल के भाई और दोस्तो को तो देखा जा सकता है। लेकिन फोटोज में करण मेहरा कहीं दिखायी नहीं दे रहें हैं। वहीं बेटे के जन्मदिन के मौके पर करण मेहरा ने एक खास पोस्ट शेयर किया है। करण मेहरा ने इंस्टाग्राम पर केक की एक फोटो पोस्ट की है। इसी के साथ कैप्शन में करण ने बेटे काविश के लिए एक मैसेज भी लिखा है। इसके साथ ही करण ने कैप्शन में अपने बेटे के साथ बिताये गए पलों को याद किया है।

बता दें कि निशा ने करण रावल पर घरेलू हिंसा और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर रखने जैसे आरोप लगाए थे। इतना हीं नहीं करण को इस मामलें में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया था। इसके बाद से दोनो एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाते आ रहें। इन्हीं आरोपों की बीच यह भी खुलासा हुआ कि दोनो की शादी में पिछले काफी वक्त से कुछ सही नहीं चल रहा था। दोनों अलग रह रहे थे और तलाक लेने की सोच रहे थे। करण मेहरा और निशा रावल के बीच बेटे काविश की कस्टडी को लेकर लड़ाई चल रही है। निशा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को बताया था कि वह चाहती हैं कि करण मेहरा बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाएं। उधर करण मेहरा का कहना है कि निशा ने एलिमनी के तौर पर इतनी बड़ी रकम मांगी है कि जिसे दे पाना उनके लिए संभव नहीं है।

Tags

Next Story