Karanvir Bohra Birthday: सलमान खान से कम नहीं है करणवीर बोहरा की पर्सनैलिटी, बॉडी देख जल जाते है अच्छे से अच्छे एक्टर

टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा 28 अगस्त को 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। करणवीर बोहरा की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। करणवीर का असली नाम मनोज बोहरा है। उन्होंने महज 8 साल की उम्र में फिल्म 'तेजा' में शानदार एक्टिंग की थी। अपने करियर की शुरूआत उन्होंने टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की। इस सीरीयल में वो नेगेटिव किरदार में नजर आए और लोगों के दिलों पर छा गए। करणवीर ने कई सीरियल्स में काम किया, जैसे- 'शरारत...थोडा जादु,थोडी नजाकत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'क़ुबूल है', 'नागिन 2', इसके अलावा, करणवीर कई रियालिटी शो जैसे 'नच बलिये 4', 'झलक दिखला जा 6', 'खतरों के खिलाड़ी 5' और 'बिग बॉस 12' का भी हिस्सा रहे है। करणवीर बोहरा का स्टाइल किसी हीरो से कम नहीं है।
करणवीर बोहरा की बॉडी
देख लड़कियां हो जाएंगी फैन
दम है करणवीर बोहरा में,
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS