Kaun Banega Crorepati 12: कोरोना बना कंटेस्टेंट अंकुश की शादी के बीच रोड़ा, अमिताभ बच्चन ने ली चुटकी

सोनी टीवी का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ज्ञान से भरे इस शो की टीआरपी की काफी आ रही है। कई कंटेस्टेंट अपने ज्ञान के दम पर लाखों करोड़ों रुपए जीतकर जा चुके है। बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट अंकुश शर्मा ने भी अपने ज्ञान का हुनर दिखाया। जम्मू-कश्मीर के अंकुश ने शानदार गेम खेलते हुए 25 लाख रुपए जीते। 50 लाख रुपए के सवाल पर अंकुश ने गेम क्विट कर दिया। आइए आपको बताते है कि 50 लाख रुपए का सवाल-
सवाल- 'विकास स्वरुप की पुस्तक 'क्यू एंड ए' में वर्णित टीवी क्विज शो में राम मोहम्मद थॉमस से पूछा गया आखिरी सवाल किस तथ्य पर आधारित था?'
A- बीथोबेन की पियोनी सोनाटा नंबर 29
B- मुमताज महल के पिता
C- थ्री मसकेटीयर्स
D- कोस्टर्ड, एक शेक्सपियर चरित्र
Thank you alot Alot @SrBachchan @SonyTV @SPNStudioNEXT #kbc12
— Ankush sharma (@ankushsharmaJK) November 26, 2020
Really i have no words to express my feelings 🎉🎉🎉🎉❤️❤️❤️❤️ Thank you and Thank you ☺️☺️☺️☺️🙏🏼🙏🏼 It was Dream Come True moment of My Life.
"jab tak jahan mai mera naam hai, tab tak #KBC12 ke Naam hai" https://t.co/sNwkp9fR7A
इस सवाल के जवाब पर अंकुश अटक गए और रिस्क न उठाते हुए गेम क्विट करने का फैसला लिया। बाद में अमिताभ बच्चन कहते है इस सवाल का सही जवाब 'A- बीथोबेन की पियोनी सोनाटा नंबर 29' , खेल के दौरान अंकुश ने अपने रिलेशनशिप को लेकर अमिताभ बच्चन से कई सारी बातें शेयर कीं। अंकुश ने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या से इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे और जैसे ही कोरोना खत्म होगा, वो उनसे शादी कर लेंगे। इसके अलावा, अंकुश ने बताया कि विटामिन डी की कमी के कारण उन्हें जन्म से ही एक बीमारी है। जिसके कारण उनकी लंबाई ज्यादा नहीं बढ़ सकी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS