अमिताभ बच्चन का दिवाली लुक वायरल, इंडस्ट्री में 51 साल पूरे करने पर Sony TV ने दिया खास गिफ्ट

अमिताभ बच्चन का दिवाली लुक वायरल, इंडस्ट्री में 51 साल पूरे करने पर Sony TV ने दिया खास गिफ्ट
X
अमिताभ बच्चन का दिवाली लुक तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। इंडस्ट्री में 51 साल पूरे करने पर Sony TV ने खास गिफ्ट दिया।

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति 12' ने अमिताभ बच्चन को खास तोहफा दिया गया। ये तोहफा आपके दिल को छू जाएगा। सोनी टीवी की ओर से इस तोहफे को देख अमिताभ बच्चन खुद हैरान रह गए। पिछले कई सीजन्स से अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे है। कोरोना काल के इस समय में वो अपने बिजी शेड्यूल में से केबीसी के लिए भी वक्त निकालते है। ऐसे में उनके लिए एक स्पेशल गिफ्ट तो बनता है। लेकिन उससे पहले आप अमिताभ बच्चन का दिवाली लुक देखिए।

केबीसी का दिवाली स्पेशल एपिसोड को होस्ट करने अमिताभ बच्चन सेट पर पहुंचे। इस दौरान उनका लुक देख क्रू टीम भी हैरान रह गई। अमिताभ बच्चन ने व्हाइट कुर्ता और पिंक जैकेट पहनीं हुई थीं। उनका ये लुक काफी जबरदस्त है। अपने इस लुक की फोटो बिग बी ने इंस्टा पर शेयर की और अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ लाइनें लिखी। बिग बी ने लिखा- 'अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला, अपने युग में सबको अद्भुत ज्ञात हुआ अपना प्याला, फिर भी वृद्धों से जब पूछा, एक यही उत्तर पाया -अब न रहे वो पीने वाले, अब न रही वो मधुशाला।'

इसके अलावा, उन्होंने एक और फोटो भी शेयर की। ये सोनी टीवी की तरफ से बिग बी को इंडस्ट्री में 51 साल पूरा करने के अवसर पर दिया गया। सोनी ने केबीसी के सेट पर उनके फोटो की रंगोली बनवाई। इस रंगोली का फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- 'नहीं.... ये पेंटिंग नहीं है, ये मेरे इंडस्ट्री में 51 साल पूरे होने की खुशी में बनाई गई 'रंगोली' है... रंगोली के नीचे 7 नवंबर 1969 तारीख को पढ़ें, और नाम सात हिंदुस्तानी, ये मेरी पहली फिल्म रिलीज की तारीख है'

Tags

Next Story