Kaun Banega Crorepati 12: इतिहास रचने वाली कंटेस्टेंट ने 50 लाख के सवाल पर किया क्विट, पति को बिग बी की फटकार

Kaun Banega Crorepati 12: इतिहास रचने वाली कंटेस्टेंट ने 50 लाख के सवाल पर किया क्विट, पति को बिग बी की फटकार
X
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आईं रूमा साहा केबीसी की पहले ऐसी कंटेस्टेंट है, जो बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले हॉट सीट पर बैठीं। रूमा ने शानदार गेम खेलते हुए 25 लाख रुपए जीते।

टीवी का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के बीते एपिसोड में बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीते पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आईं रूमा साहा हॉट सीट पर बैठीं। दरअसल, कंटेस्टेंट रूना साहा लगातार दो बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने से चूक गई थी। मेहनत के बावजूद भी सफल न होते देख रूना साहा सेट पर ही रोने लगती है। ये देख अमिताभ बच्चन उन्हें चुप कराते है और उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका दिया।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा दिए गए इस मौके का फायदा रूमा ने बेहद शानदार तरीके से निभाया। रूमा ने शानदार गेम खेलते हुए 25 लाख रुपए जीते। उन्होंने 50 लाख पर ही गेम को क्विट कर दिया। चलिए आपको बताते है कि 50 लाख के लिए रूमा के सामने कौन सा सवाल आया। जिस पर उन्होंने गेम क्विट (Kaun Banega Crorepati 12) कर दिया। 50 लाख के लिए रूमा से सवाल पूछा गया कि 'इनमें से किसने 19वीं सदी में 'स्ट्रे फथर्स: अ जर्नल ऑफ ऑनोथॉलजी फॉर इंडिया एंड इट्स डिपेंडेंसीस' नामक पत्रिका शुरू की थी ?'

इस सवाल के जवाब को लेकर रूमा कंफर्म नहीं थी और उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी। जिसके चलते उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला लिया और 25 लाख रुपए जीतकर घर वापस लौटीं। अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जबाव बताया- 'एलन ऑक्टेवियन ह्यूम', आपको बता दें कि हॉटसीट पर बैठने के बाद रूमा का एक वीडियो दिखाया गया। इस वीडियो में रूमा ने अपने पति पर नहीं कमाने को लेकर ताना सुनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वो कुछ पैसे दान करना चाहती थीं लेकिन जब पति से मांगे तो उन्होंने कहा- पहले कमाओ फिर दान करना। इस पर अमिताभ बच्चन ने रूना के पति को समझाते है।

Tags

Next Story