Kaun Banega Crorepati 12: बिना फास्टेस्ट फिंगर खेले हॉट सीट पर बैठीं ये कंटेस्टेंट, आखिर कैसे हुआ ये मुमकिन ?

'कौन बनेगा करोड़पति' के इतिहास में पहली बार एक अनोखा वाकया हुआ। पहली बार बिना 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' खेले कंटेस्टेंट को सीधा हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। ये कैसे हुआ, चलिए आपको बताते है। दरअसल, केबीसी 12 के बीते एपिसोड में पश्चिम बंगाल से आईं कंटेस्टेंट रूना साहा लगातार दो बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने से चूक गई। मेहनत के बावजूद भी सफल न होते देख रूना साहा सेट पर ही रोने लगती है। ये देख अमिताभ बच्चन उन्हें चुप कराते है और सेट पर बुलाते है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रूना साहा हॉटसीट पर बैठने का मौका देते है। हॉटसीट पर खुद को बैठे पाए देख रूना बहुत भावुक हो जाती है और जोर-जोर से रोनी लगती है। इस पर अमिताभ ने रूना को समझाया और उनसे कहा कि रोने का समय अब समाप्त हो गया है और टिश्यू का समय आ गया है। अमिताभ बच्चन, रुना को टिश्यू पेपर देते है। इसके बाद गेम (Kaun Banega Crorepati 12) शुरू होता है और समझदारी से रूना खेलते हुए 10 हजार रुपये का पड़ाव पार कर लेती है।
शो के दौरान रूना अपनी जिंदगी के बारे में बताती है। उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी और ज्यादातर वक्त वो घर के कामकाज में ही लगी रहती थी। अब वो अपनी पहचान बनानी चाहती है। आपको बता दें कि आप इस गेम को घर बैठे भी खेल सकते है। इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा। हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। खास बात ये है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते है यानी आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS