Kaun Banega Crorepati 12: बेहद मुश्किल था 80 हजार का सवाल, कंटेस्टेंट ने लाइफलाइन की मदद से किया पार

सोनी चैनल का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) की टीआरपी जबरदस्त आ रही है। बीते एपिसोड में हॉट सीट पर कंटेस्टेंट सबिता रेड्डी ने कब्जा जमाया। सबिता रेड्डी ने एक-एक कर सवालों का जवाब दिया, लेकिन 80 हजार के सवाल पर वो अटक गई। कोशिशों के बाद सबिता ने लाइफ लाइन ली। जिसके बाद वो गेम में आगे बढ़ पाई।
80 हजार का सवाल था- 'इस पर्वतारोही को पहचानिए ?', इस सवाल पर सबिता को वीडियो क्लिप दिखाई गई थी। इस सवाल पर सबिता ने 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफ लाइन' ली, जिसके बाद उन्हें सही जवाब मिला। इसका सही जवाब है- 'अरुणिमा सिन्हा', 80 हजार के सवाल को पार कर सबिता रेड्डी गेम में 1.60 लाख रुपये जीते। इसके बाद 9वें सवाल का सबिता ने सामना किया। ये सवाल था- 'भारत के मालाबार तट के एक शहर के नाम पर किस प्रकार के सूती कपड़े का नाम रखा गया है?' इसका जवाब 'कैलिको' है।
Har setback ka jawaab #Comeback se dete huye aayi hai humari hotseat contestant SABITHA REDDY . Dekhiye kabhi haar na manne wali iss maa ko #KBC12 mein Mon-Fri raat 9 baje sirf Sony par. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/LkCwmc7uLx
— sonytv (@SonyTV) October 6, 2020
इसके बाद 10वां सवाल था- 'किस नोबेल पुरस्कार विजेता संगठन की स्थापना 1971 में तेरह चिकित्सकों और पत्रकारों द्वारा संकटग्रस्त लोगों को सहायता और चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए की गई थी?' इसका जवाब था- 'डॉक्टर्स विद बॉर्डर', इस सवाल पर सबिता रेड्डी ने शो क्विट कर दिया। क्विट कर सबिता रेड्डी 1 लाख 60 हजार रुपए लेकर घर गई। आपको बता दें कि सबिता की जिंदगी काफी संघर्ष भरी रही है। सबिता ने अपने पति को खो दिया था, जिसके बाद वो अकेले ही दो बच्चों की परवरिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS