KBC 15: इस सवाल का जवाब देकर Contestant ने जीते 25 लाख, अब अपने माता-पिता का ये सपना करेंगे पूरा

KBC 15: इस सवाल का जवाब देकर Contestant ने जीते 25 लाख, अब अपने माता-पिता का ये सपना करेंगे पूरा
X
हाल ही के एक एपीसोड में कंटेस्टेंट शुभम गंगराड़े (Shubham Gangrade) ने 25 लाख रुपए जीते हैं। हालांकि अभी उनका खेल जारी है। शुभम अब अपने माता-पिता का सपना पूरा कर सकते हैं।

Kaun Banega Crorepati 15 : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 15) का सीजन 15 सुर्खियों में है। हाल ही के एक एपीसोड में कंटेस्टेंट शुभम गंगराड़े (Shubham Gangrade) ने 25 लाख रुपए जीते हैं। हालांकि अभी उनका खेल जारी है। आइए जानते हैं कि बिग बी ने उनसे कौन सा सवाल पूछा था। जिसका जवाब देकर उन्होंने 25 लाख रुपए अपने नाम किए है। शुभम अब अपने माता-पिता के लिए घर बनवा सकेंगे।

दरअसल, बिग बी ने सवाल किया था कि दिवंगत नोबेल पुरस्कार विजेता जॉन वी. गुडइनफ के संबंध में कौन सा रिकॉर्ड ठीक है। जिसका जवाब देने के लिए शुभम एक और लाइफलाइन डबल डिप का ऑप्शन चुनते हैं। लेकिन, बाद में वह अपना मन बदल देते हैं और बिग बी से विकल्प बी को लॉक करने के लिए कहते है। अमिताभ बच्चन ने शुभम को बताया कि उनका जवाब बिल्कुल ठीक है और उन्हें 25 लाख जीतने पर बधाई दी। इसके अलावा बिग बी ने शुभम से कहा कि वह उनके लिए एक सरप्राइज लेकर आए हैं और उनके लिए किसी का फोन आया है।

बिग बी ने प्रतियोगी शुभम के माता-पिता को फोन किया

बिग बी शुभम के माता-पिता के पास फोन करते हैं। इसके बाद वह शुभम से कहते हैं कि वो अपने पैरेंट्स को बताएं कि उन्होंने 25 लाख रुपए जीत लिए हैं। फिर शुभम ने अपने माता-पिता से बात की और बताया कि उसने 25 लाख रुपये जीते हैं और वह अब अपने परिवार के लिए घर बनाने का सपना पूरा कर सकता है। परिवार के लोग सभी भावुक हो जाते हैं और बात करते हैं बिग बी अपने माता-पिता से बात करते हैं और उन्हें उनके बेटे की जीत के लिए बधाई देते हैं।

माता-पिता के लिए घर बनाना चाहते हैं शुभम

शुभम ने शो के दौरान बताया कि वह अब इन पैसों से अपने माता-पिता के लिए घर खरीद सकते हैं। शुभम का परिवार दूर है। वह उसे गले नहीं लगा सकता। इस पर बिग बी कहते हैं कि आप लोग इसे गले नहीं लगा सकते लेकिन मैं इन्हें गले लगा सकता हूं।

ये भी पढ़ें- जल्द दुल्हन बनेगी Aamir Khan खान की बेटी Ira Khan

Tags

Next Story