किम कार्दशियन के पति कान्ये वेस्ट को थी ये खतरनाक बीमारी, कभी हंसने लगते तो कभी हो जाते थे उदास

किम कार्दशियन के पति कान्ये वेस्ट को थी ये खतरनाक बीमारी, कभी हंसने लगते तो कभी हो जाते थे उदास
X
Kim Kardashian Husband Kanye West: किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के बीच तलाक होने वाला है। रिश्ता टूटने की कई वजहें बताई जा रही है। उनमें से एक है 'कान्ये की बीमारी'

अमेरिकी टीवी स्टार किम कार्दशियन और हॉलीवुड के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट के बीच तलाक होने वाला है। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी गई है। ये अर्जी किम कार्दशनियन ने कोर्ट में दी है। पिछले कई महीनों में दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। किम कार्दशियन अपने बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही है तो वहीं कान्ये वेस्ट वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में है। ये बात जब मीडिया में आई तो तलाक को लेकर अटकलें लगाई जानी लगी।

इन अटकलों को विराम लगाते हुए अब तलाक की अर्जी की खबर सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि किम ने तलाक की अर्जी के साथ अपने चार बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी भी मांगी है। किम का ये डिवोर्स केस उनकी वकील लौरा वासर लड़ेंगी। आपको बता दें कि साल 2012 में किम और कान्ये ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और साल 2014 में शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों के 4 बच्चे हुए। रिश्ता टूटने की कई वजहें बताई जा रही है। उनमें से एक है 'कान्ये की बीमारी'

खबरों की मानें तो कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमारी ने उनके रिश्ते को काफी नुकसान पहुंचाया। इस बीमारी का नाम 'बाइपोलर डिसऑर्डर' है। इस बीमारी में पेशेंट का माइंड लगातार बदलता रहता है। अचानक मूड़ स्विंग होता है। इस बीमारी में पेशेंट अचानक से स्ट्रेस में आ जाता है और अगले ही पल आत्‍मविश्‍वास से झूम उठता है। इस बीमारी में व्यक्ति चिड़चिड़ा सा रहने लगता है। उसे अकेला रहना अच्छा लगता है। इस बीमारी ने कान्ये और किम के रिश्ते में दूरी ला दी थी और आलम ये है कि दोनों तलाक चाहते है।

Tags

Next Story