Kismat Teri: पंजाबी सिंगर इंदर चहल के लिए दूसरों से भिड़ पड़ी शिवांगी जोशी, लोग बोले- 'गर्लफ्रेंड हो तो ऐसी'

Kismat Teri: पंजाबी सिंगर इंदर चहल के लिए दूसरों से भिड़ पड़ी शिवांगी जोशी, लोग बोले- गर्लफ्रेंड हो तो ऐसी
X
Kismat Teri: शिवांगी जोशी का एक म्यूजिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस म्यूजिक वीडियो में वो पंजाबी सिंगर इंदर चहल के साथ नजर आ रही है।

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अपने फोटोज और वीडियोज से लोगों को कायल करती है। इन दिनों शिवांगी जोशी का एक म्यूजिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस म्यूजिक वीडियो में वो पंजाबी सिंगर इंदर चहल के साथ नजर आ रही है। शिवांगी (Shivangi Joshi) के इस नए गाने का नाम 'किस्मत तेरी' (Kismat Teri ) है। ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में शिवांगी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही है तो इंदर बेहद हैंडसम लग रहे है।

म्यूजिक वीडियो में लोगों को शिवांगी और इंदर (Inder Chahal ) की कैमिस्ट्री भी बेहद प्यारी लग रही है। गाने में शिवांगी एक ऐसी लड़की बनी है, जो अपने बॉयफ्रेंड का बेहद ख्याल रखती है। फिर चाहे खाने का ध्यान रखने की बात हो या फिर लड़ाई में आगे आने की। शिवांगी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती है, लेकिन इंदर उनसे दूर जाने की कोशिश करते हुए नजर आते है। शिवांगी से परेशान होकर इंदर उनका फोन भी नहीं उठाते, लेकिन वो उनका पीछा करते-करते इंदर के पास पहुंच जाती है।

ये गाना 24 मार्च को रिलीज हुआ था। इस गाने को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए है कि इसने यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इस गाने को अब तक 36 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। गाने को लोग बार-बार देख रहे है। फैंस कमेंट के जरिए शिवांगी और इंदर की जमकर तारीफ कर रहे है। आपको बता दें कि शिवांगी जोशी ने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नायरा' का किरदार निभाकर ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है।

Tags

Next Story