राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी ने किया ये काम, वहीं मौनी रॉय ने शेयर की प्रेयर मीट की फोटो

राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी ने किया ये काम, वहीं मौनी रॉय ने शेयर की प्रेयर मीट की फोटो
X
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को निधन हो गया था। राज के इस तरह अचानक से दुनिया छोड़ के चले जाने से उनकी पत्नी मंदिरा और पूरे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार को राज के लिए प्रेयर मीट थी जहां उनसे जुड़े तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजली देने पहुंचे थे। राज के जाने के बाद मंदिरा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो हटा दी है। हालांकि ट्विटर पर उनकी फोटो पहले की ही लगी हुई है।

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून को निधन हो गया था। राज के इस तरह अचानक से दुनिया छोड़ के चले जाने से उनकी पत्नी मंदिरा और पूरे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। राज के दोस्त भी उनके चले जाने से दुखी हैं। शनिवार को राज के लिए प्रेयर मीट थी जहां उनसे जुड़े तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजली देने पहुंचे थे। राज के जाने के बाद मंदिरा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो हटा दी है। हालांकि ट्विटर पर उनकी फोटो पहले की ही लगी हुई है।


राज के लिए रखी गयी प्रेयर मीट में मंदिरा और राज के दोनों बच्चे भी उपस्थित थे। राज की अपनी दोनो बच्चों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर करते रहते थे। हाल ही में राज और बच्चों ने फादर्स डे सेलिब्रेट किया था। जिसकी फोटो को लोगो ने काफी पसंद किया था। राज और मदिरा के शादी के बहुत सालों बाद एक बेटा हुआ था। वहीं उन्होंने बेटी को पिछले साल ही गोद लिया था। वहीं मंदिरा बेदी की दोस्त मौनी रॉय ने राज की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम सब तुम्हे बहुत मिस करेंगे और अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा।'

बता दें कि मंदिरा के पति राज के पार्थिव शरीर को जब अन्त्येष्टि क्रिया के लिए ले जाया जा रहा था। तब मंदिरा बेदी ने भी राज की अर्थी को कांधा दिया था और वह मटका लेकर भी गयी थी। मंदिरा के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया था। ट्रोलर्स का कहना था कि ऐसे वक्त में जींस टॉप नहीं पहननी चाहिए था वहीं उनके इस कदम की सराहना करते हुए कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए। सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'लोग अभी भी मंदिरा बेदी के ड्रेस कोड या पति की अर्थी को कंधा देने पर बोल रहे हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है क्योंकि बाकी जगह के मुकाबले हमारे समाज में मूर्खता ज्यादा है।' श्वेता तिवारी ने भी एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'मंदिरा हम सब तुम्हारे साथ हैं। अपना लव खुलकर जो तुमने दिखाया उस पर गर्व है।'

Tags

Next Story