'नागिन 5' का 'वीर' निकला कोरोना पॉजिटिव, सुरभि चंदना ने भी कराया टेस्ट, जानें क्या आई रिपोर्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते केस थमने का नाम नहीं ले रहे है। कोरोना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एंट्री मार ली है। इस कड़ी में अब टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद से वो अपने घर पर ही क्वारंटाइन में है। इसकी जानकारी खुद शरद मल्होत्रा ने दी। शरद मल्होत्रा ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो कोविड 19 से संक्रमित है और संपर्क में आने वाले लोगों से अपना टेस्ट करवाने की अपील भी की।
शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) ने कहा, 'अगर आप पॉजिटिव बने रहते हैं तो लोग आपकी ओर आकर्षित होने लगते है। मैंने इस लाइन को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया। दुर्भाग्य से मेरा कोरोना टेस्ट हल्के लक्षणों के साथ पॉजिटिव आया। शुक्र है कि मेरी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और सभी तरह की एहतियात बरतीं जा रही है। मैं डॉक्टर्स की देखरेख में हूं और उनके की सलाह पर घर पर ही क्वारंटाइन में हूं, इसलिए कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें और मैं जल्द ही मजबूती के साथ वापस आऊंगा, ये मेरा वादा करता हूं।'
आपको बता दें कि इन दिनों शरद मल्होत्रा एकता कपूर (Ekta Kapoor) के थ्रिलर शो 'नागिन 5' में 'वीर' का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है। शरद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नागिन 5 की एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी अपना टेस्ट कराया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर दुआओं के लिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया। सुरभि ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'शुक्रिया इतनी चिंता करने के लिए। जब मेरे टेस्ट का परिणाम आ जाएगा तो आपको जानकारी शेयर कर दूंगी।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS