टीवी की 'नागिन' को इंटीमेट सीन से प्रॉब्लम, कहा- 'ऐसा काम करना चाहती हूं, जिसे पापा के साथ बैठकर देख पाऊं'

टीवी की नागिन को इंटीमेट सीन से प्रॉब्लम, कहा- ऐसा काम करना चाहती हूं, जिसे पापा के साथ बैठकर देख पाऊं
X
Adaa Khan: एक इंटरव्यू में अदा खान ने बताया कि वो वेब सीरीज में काम करना चाहती है, लेकिन साथ में उन्होंने ये बात भी कही कि वो बोल्ड सीन्स बिल्कुल भी नहीं करेंगी।

टीवी एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) ने एकता कपूर (ekta kapoor) के पॉपुलर शो 'नागिन' (naagin) के जरिए लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। अदा खान सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज और वीडियोज के जरिए छाई रहती है। उनके पास कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम करना चाहती है। एक इंटरव्यू में अदा खान ने बताया कि वो वेब सीरीज में काम करना चाहती है, लेकिन साथ में उन्होंने ये बात भी कही कि वो बोल्ड सीन्स बिल्कुल भी नहीं करेंगी।

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अदा खान ने बताया कि वो ऐसे कंटेंट में काम करना चाहती है जिसे वो अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सके। वो नहीं चाहती कि उनकी फैमिली उनके काम को देख असहज महसूस करें। अदा खान ने कहा- 'जल्द ही ओटीटी पर भी सेंसरबोर्ड के नियम लागू होने वाले है, जो कि अच्छी बात है... क्योंकि कई सीरीज में ऐसा बहुत कुछ दिखाया जाता है जिसकी कोई जरूरत नहीं होती... हालांकि कुछ शोज में ऐसे बोल्ड सीन्स की डिमांड होती है, लेकिन ऐसी सीरीज में काम करने में मैं सहज नहीं हूं।'

अदा ने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि मैं जो भी काम करूं वो मैं अपने पापा के साथ बैठकर देख सकूं... ऐसे में इंटीमेट सीन्स करने पर मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी। उन्होंने आगे कहा- 'कंटेंट के नाम पर ऐसे कंटेंट परोसे जा रहे थे जिनमें बेहद इंटीमेट सीन्स थे। मेकर्स को लगता है कि इन्हीं के जरिए सीरीज हिट हो सकती है या चल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है.. मैनें 'पंचायत' और 'गुल्लक' जैसे शोज किए है, जो हिट रहे है। मैंने खुद अपने परिवार के साथ देखे है। वो काफी अच्छे थे।

Tags

Next Story